Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 12-13 September 2021 in Hindi

Sep 13, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, September Current Affairs,

Q1. गुजरात के CM ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. विजय रुपाणी


Q2. गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
Ans. भूपेंद्र रजनीकांत पटेल


Q3. तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की पुण्यतिथि को तमिलनाडु में किस दिवस के रूप में मनाया जायेगा ?
Ans. महाकवि दिवस


Q4. भारतीय रेलवे ने अपने किस संगठन को प्रभावी रूप से बंद कर दिया है ?
Ans. वैकल्पिक ईंधन के लिए भारतीय रेलवे संगठन (IROAF)


Q5. यूनाइटेड स्टेट्स के वैज्ञानिको ने किस महाद्वीप पर सबसे पुरानी बर्फ की खोज शुरू कर दी है ?
Ans. अंटार्कटिका 


Q6. मेडिसिन फ्रॉम द स्काई योजना की शुरुआत किस राज्य में शुरू की गयी है ?
Ans. तेलंगाना


Q7. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस INS को "प्रेजिडेंट कलर अवार्ड" सम्मानित किया है ?
Ans. INS हंस


Q8. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री का क्या नाम है ?
Ans. भारती प्रवीण पवार


Q9. नोवाक जोकोविच को हराकर US ओपन फाइनल 2021 किसने जीता है ?
Ans. डेनिल मेदवेदेव


Q10. किस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गांधी समृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है ?
Ans. विजय गोयल


Q11. दक्षिण- दक्षिण सहयोग के लिए अंत्तराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 12 सितम्बर


Q12. किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी ओपन एयर फर्नरी का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. उत्तराखंड (रानीखेत कस्बे में)


Q13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में सरदारधाम भवन का लोकार्पण किया है ?
Ans. अहमदाबाद


Q14. एशियाई ओलम्पिक परिषद् के नए कार्यकारी अध्यक्ष कौन है ?
Ans. रणधीर सिंह

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles