Q1. किस कंपनी ने भारत का पहला "यूरो ग्रीन बॉन्ड" जारी किया है ?
Ans. पावर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड
Q2. हाल ही में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने अहमदाबाद में पुलिस भवनों का उद्घाटन किया है, उनका नाम क्या है?
Ans. अमित शाह
Q3. नीति आयोग, RMI और RMI इंडिया ने शून्य प्रदूषण वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कौनसा अभियान शुरू किया है?
Ans. शून्य अभियान
Q4. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने किस हवाईअड्डे को 'सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित' किया है ?
Ans. कुशीनगर हवाई अड्डे को
Q5. हाल ही में संसद टीवी चैनल किसने लांच किया है ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Q6. नितिन गडकरी ने कौनसा AI संचालित सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट लॉन्च किया है ?
Ans. iRaste
Q7. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 17 सितम्बर
Q8. एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2021 का ख़िताब किस भारतीय जीता है ?
Ans. पंकज आडवाणी
Q9. भारतीय शेयर बाजार विश्व के टॉप 5 शेयर बाजारों की सूची में कौनसे नंबर पर पहुंच गया है ?
Ans. पांचवे
Q10. AUKUS क्या है ?
Ans. ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का त्रिपक्षीय गठबंधन
Q11. मालदीव में भारत के उच्चायुक्त का पद किसने संभाला है ?
Ans. मुनु महावर
Q12. 53वां टाइगर रिज़र्व किस राष्ट्रीय उद्यान को घोषित किया गया है?
Ans. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान (छत्तीसगढ़)