Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19-20 September 2021 in Hindi

Sep 20, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, September Current Affairs,

Q1. MyGov India ने भारतीय उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए कौनसा वेब पोर्टल लांच किया है ?
Ans. प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज


Q2. किस पोर्ट ट्रस्ट में 'स्वच्छता पखवाड़ा 2021 लांच किया गया है ?
Ans. कोचीन पोर्ट ट्रस्ट


Q3. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान महिला और बच्चो के प्रति आपराधिक मामलों में कमी आयी है, ये रिपोर्ट किसने जारी की है ?
Ans. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो


Q4. इंटरनेशनल टॉक लाइक अ पायरेट डे कब मनाया जाता है ?
Ans. 19 सितम्बर


Q5. सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो ने अपने देश के प्रधानमंत्री की किन शक्तियों को निलंबित कर दिया है ?
Ans. अधिकारीयों को नियुक्त करने और बर्खास्त करने की शक्ति को


Q6. भारत के किस पड़ोसी देश ने हाल ही में एशिया प्रशांत मुक्त व्यापार में शामिल होने के लिए आवेदन किया है ?
Ans. चीन


Q7. पंजाब का नया मुख्यमंत्री किसे बनाया गया है ?
Ans. चरणजीत सिंह चन्नी


Q8. बिल्डिंग अर्बन प्लानिंग कैपेसिटी ऑफ़ इंडिया रिपोर्ट किसने जारी की है ?
Ans. नीति आयोग


Q9. भारत के 112 आकांक्षी जिलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग और किसने भागीदारी की है ?
Ans. Byju's 


Q10. बिटकॉइन के निर्माता की प्रतिमा का बुडापेस्ट में अनावरण किया गया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. सातोशी नाकामोतो


Q11. भारत के राज्य नागालैंड की विपक्ष रहित सरकार का नाम क्या रखा गया है?
Ans. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायन्स


Q12. भारत की किस विधानसभा ने बालविवाह के पंजीकरण की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया है?
Ans. राजस्थान विधानसभा


Q13. हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित किस भारतीय सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और ब्रह्माण्ड विज्ञानी का निधन हो गया है ?
Ans. थानु पद्मनाभन


Q14. नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में महिलाओं की 1500 मीटर रेस में किसने स्वर्ण पदक जीता है, साथ ही 19 वर्ष पुराना नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है ?
Ans. हरमिलन बैंस


Q15. हाल ही में अल्जीरिया के पूर्व राष्ट्रपति का निधन हो गया है, उनका नाम क्या था ?
Ans. अब्देलअज़ीज़ बुउतेफ़्लिका

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles