Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 26-27 September 2021 in Hindi

Sep 27, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, September Current Affairs,

Q1. जस्टिन ट्रुडो हाल ही में किस देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है ?
Ans. कनाडा


Q2. UPSC की IAS 2021 परीक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है, उनका संबंध किस राज्य से है ?
Ans. बिहार


Q3. वैश्विक रिपोर्ट "फेड टू फ़ैल 2021" किसने जारी की है ?
Ans. यूनिसेफ


Q4. अंत्तराष्ट्रीय फसल अनुसन्धान संस्थान ने किसके साथ खाद्य सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
Ans. संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम


Q5. अमेरिका ने कितनी कलाकृतियां और पुरावशेष भारत को सौंपे है ?
Ans. 157 


Q6. किस अभिनेता को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में मानद कमांडर की नियुक्ति देकर सम्मानित किया गया है ?
Ans. डेनियल क्रेग


Q7. चैरिटीज ऐड फाउंडेशन के वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 में भारत किस स्थान पर है ?
Ans. 14 वें


Q8. Deposits with scheduled commercial banks - March 2021 रिपोर्ट किसने जारी की है?
Ans. भारतीय रिज़र्व बैंक


Q9. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 27 सितम्बर


Q10. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना - “सौभाग्य” ने हाल ही में कितने साल पुरे कर लिए है ?
Ans. 4 साल (25 सितम्बर 2017 से शुरू)


Q11. हाल ही में किस पड़ोसी देश ने क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन को गैरकानूनी घोषित कर दिया है ?
Ans. चीन


Q12. आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट से टकराने वाले चक्रवात "गुलाब" को नाम किसने दिया है ?
Ans. पाकिस्तान


Q13. 100 रेस जीतने वाले विश्व के पहले F1 ड्राइवर कौन बने है? उन्होंने हाल ही में Russian Grand Prix 2021 जीती है ?
Ans. लुइस हैमिलटन


Q14. मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है ?
Ans. हरियाणा सरकार

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles