Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 28 September 2021 in Hindi

Sep 28, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, September Current Affairs,

Q1. किस IIT संस्थान ने क्वांटम टेक्नोलॉजी पर "उत्कृष्टता केंद्र" (CoE) की स्थापना की है?
Ans. IIT दिल्ली


Q2. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दो छात्राओं को CSIR नवाचार पुरस्कार प्रदान किया है, उनके नाम क्या है ?
Ans. अनुषा और रक्षिता (गैस सेविंग किट परियोजना के लिए पुरस्कृत)


Q3. HAL ने अरुणाचल प्रदेश में सिविल Do 228 विमान की तैनाती के लिए किस एयरलाइन के साथ समझौता किया है ?
Ans. एलायंस एयर


Q4. किस मेहंदी को राजस्थान सरकार ने GI टैग दिया है ?
Ans. सोजत मेहंदी


Q5. विश्व रेबीज दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 28 सितम्बर


Q6. इटली ने हाल ही में किस भारतीय वैक्सीन को मान्यता प्रदान की है?
Ans. कोविशील्ड 


Q7. ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान ने 15 राज्यों के कितने दिव्यांगजनों को हुनरबाज़ पुरस्कारों से सम्मानित किया है ?
Ans. 75 


Q8. आकाश मिसाइल के नए संस्करण का हाल ही में परीक्षण किया गया, इस नए संस्करण का क्या नाम है ?
Ans. आकाश प्राइम


Q9. राष्ट्रीय कैडेट कोर के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीलपाल सिंह 


Q10. गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. नीमाबेन आचार्य (विधायक, BJP)


Q11. किस देश ने दुनिया की 'पहली महिलाओं के बहुमत वाली संसद' को चुना है ?
Ans. आइसलैंड


Q12. स्वास्थ्य देखभाल आपके द्वार योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है ?
Ans. तमिलनाडु

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles