Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 29 September 2021 in Hindi

Sep 29, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, September Current Affairs,

Q1. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में "बुनकर सेवा और डिज़ाइन संसाधन केंद्र" की स्थापना करने की घोषणा की है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश


Q2. विश्व हृदय दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 29 सितम्बर


Q3. किस आयोग ने डेयरी फार्मिंग में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लांच किया है ?
Ans. राष्ट्रीय महिला आयोग


Q4. सानिया मिर्ज़ा ने अपनी किस जोड़ीदार खिलाडी के साथ ओस्ट्रावा ओपन डब्ल्यूटीए डबल्स ख़िताब जीता है ?
Ans. झांग शुआई 


Q5. समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. ओमान


Q6. हाल ही में किस राज्य की "जुड़ीमा राइस वाइन" को GI टैग प्रदान किया गया है ?
Ans. असम


Q7. विश्व रैबीज दिवस 2021 की थीम क्या थी ?
Ans. तथ्य, डर नहीं


Q8. "समर्पण पोर्टल" और "हुनर ऍप" किस राज्य सरकार ने लांच किये है ?
Ans. हरियाणा सरकार 


Q9. वित्तीय सेवा कंपनी मास्टरकार्ड ने किस शतरंज खिलाडी को अपना वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
Ans. मैगनस कार्लसन


Q10. T20 में 10000 रन पुरे करने वाले पहले भारतीय खिलाडी कौन है ?
Ans. विराट कोहली


Q11. हाल में किसने पंजाब कांग्रेस कमेटी के पद से इस्तीफा दे दिया है ?
Ans. नवजोत सिंह सिद्धू

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles