Q1. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में "बुनकर सेवा और डिज़ाइन संसाधन केंद्र" की स्थापना करने की घोषणा की है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q2. विश्व हृदय दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 29 सितम्बर
Q3. किस आयोग ने डेयरी फार्मिंग में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लांच किया है ?
Ans. राष्ट्रीय महिला आयोग
Q4. सानिया मिर्ज़ा ने अपनी किस जोड़ीदार खिलाडी के साथ ओस्ट्रावा ओपन डब्ल्यूटीए डबल्स ख़िताब जीता है ?
Ans. झांग शुआई
Q5. समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. ओमान
Q6. हाल ही में किस राज्य की "जुड़ीमा राइस वाइन" को GI टैग प्रदान किया गया है ?
Ans. असम
Q7. विश्व रैबीज दिवस 2021 की थीम क्या थी ?
Ans. तथ्य, डर नहीं
Q8. "समर्पण पोर्टल" और "हुनर ऍप" किस राज्य सरकार ने लांच किये है ?
Ans. हरियाणा सरकार
Q9. वित्तीय सेवा कंपनी मास्टरकार्ड ने किस शतरंज खिलाडी को अपना वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
Ans. मैगनस कार्लसन
Q10. T20 में 10000 रन पुरे करने वाले पहले भारतीय खिलाडी कौन है ?
Ans. विराट कोहली
Q11. हाल में किसने पंजाब कांग्रेस कमेटी के पद से इस्तीफा दे दिया है ?
Ans. नवजोत सिंह सिद्धू