Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30 September 2021 in Hindi

Sep 30, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, September Current Affairs,

Q1. योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में मिशन चरण शक्ति 3 के तहत "निर्भया-एक पहल" कार्यक्रम की शुरुआत की है?
Ans. लखनऊ


Q2. केंद्र सरकार ने आयुध निर्माण बोर्ड की 41 फैक्ट्रियों को कितनी कॉर्पोरेट इकाइयों में बाटने की घोषणा की है ?
Ans. सात 


Q3. 27 सितम्बर 2021 को किस अंतरिक्ष एजेंसी ने landsat 9 सैटेलाइट लांच किया है ?
Ans. NASA 


Q4. किस मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिको के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्प लाइन "एल्डर लाइन" शुरू की है ?
Ans. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय


Q5. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 30 सितम्बर


Q6. देश के केंद्रीय विद्युत् नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री का क्या नाम है ?
Ans. राज कुमार सिंह


Q7. जापान के नए प्रधान मंत्री कौन बनने जा रहे है ?
Ans. फुमियो किशिदा


Q8. किस ई कॉमर्स कंपनी ने भारत में वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा पहल की शुरुआत की है ?
Ans. अमेज़न


Q9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्कूलों में किस पोषण योजना को 5 और वर्षों के लिए जारी रखने की मंजूरी दी है ?
Ans. PM पोषण योजना


Q10. किसने जयपुर में इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया है ?
Ans. PM नरेंद्र मोदी


Q11. विश्व हृदय दिवस 2021 की थीम क्या थी ?
Ans. यूज हार्ट टू कनेक्ट


Q12. हाल ही में भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच विचारार्थ विषय पर हस्ताक्षर किये गए है ?
Ans. ऑस्ट्रेलियाई नौसेना 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles