Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 02 & 03 October 2021 in Hindi

Oct 03, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q 1. हिंदी दिवस को विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है?
Ans. 14 सितंबर


Q 2. भारत का बाजरा केंद्र बनने के उद्देश्य से ‘बाजरा मिशन’ किस राज्य ने लॉन्च किया?
Ans. छत्तीसगढ़


Q 3. ‘प्रोजेक्ट उड़ान (Project Udaan)’ किसने लॉन्च किया?
Ans. IIT-बॉम्बे


Q 4.अभियन्ता दिवस किसके जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है?
Ans. सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Sir Mokshagundam Visvesvaraya)


Q 5. ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई‘ पहल शुरू करने वाले राज्य का क्या नाम है ?
Ans. तेलंगाना


Q 6. अंतराष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 30 सितंबर


Q 7. IIFL हूरण इंडिया रिच लिस्ट 2021 में कौन शिर्ष पर रहा है ?
Ans. मुकेश अम्बानी


Q 8. किसने NIDHI 2.0 योजना का उद्घाटन किया है ?
Ans. ओम बिरला


Q 9. भारत में रियल एस्टेट के लिए सबसे हरा भरा शहर किसे घोषित किया गया है ?
Ans. दिल्ली


Q 10. नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने है ?
 Ans. रणवीर सिंह

Q 11. हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए नई सुरक्षा साझेदारी का नाम क्या है?
Ans. AUKUS


Q 12. विश्व स्तर पर ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 16 सितंबर को


Q 13. प्लेनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज किसने लॉन्च किया है?
Ans. MyGov India ने


Q 14. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस का आयोजन कौन करता है?
Ans. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT)


Q15. कौनसा देश 2028 मे चन्द्रमा पर क्रू जांच भेजने में सक्षम राकेट लॉन्च करेगा ?
Ans. चीन


Q 16. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में ” निर्भय एक पहल ” कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
Ans. लखनऊ


Q 17. USIBC किसे ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड प्रदान करेगा ?
Ans. शिव नादर


Q 18. रोजा बोनदेत रामजाने को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित किया गया है ?
Ans. ट्यूनीशिया


Q 19. NPCI ने किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
Ans. यस बैंक

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles