Q 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ दौरे पर किस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे?
Ans. आजादी का अमृत महोत्सव
Q 2. ग्राहकों के ऋण के लिए आवेदन, व्यक्तिगत ऑफर समेत कई वित्तीय सेवाओं की जानकारी के लिये मुथूट फाइनेंस ने एआई वर्चुअल असिस्टेंट लॉन्च किया है, असिस्टेंट को क्या नाम दिया गया है?
Ans. मट्टू
Q 3. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 26 हजार करोड़ रूपए में किस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है?
Ans. एसबी इंडिया एनर्जी
Q 4. ब्रिटेन के कैमरन नौरी को सीधे सेटों में हराकर किसने सेन डिएगो ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है?
Ans. नार्वे के कैस्पर रूड
Q 5. तापमान, स्पर्श को महसूस करने की प्रणाली खोजने वाले किन दो शोधकर्ताओं को नोबेल पुरस्कार का साझा विजेता चुना गया है?
Ans. डेविड जूलियस, आर्डेम पैटापाउटियन
Q 6. जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने पदभार ग्रहण कर लिया है?
Ans. फुमिओ किशिदा
Q 7. पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून बनाकर विवादों में आये स्वीडिश कार्टूनिस्ट का सड़क हादसे में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
Ans. लार्स विक्स
Q 8. आज के दिन (05 अक्टूबर) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
Ans. विश्व शिक्षक दिवस
Q 9. इटली की राजधानी रोम में 7-8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन में कौन भाग लेंगे?
Ans. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, उपसभापति हरिवंश इटली एवं दोनों सदनों के महासचिव
Q 10. सेन्ट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी (सीडीएल) ने बच्चों के लिए बनी किस कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है?
Ans. जायडस कैडिला कंपनी की जायकाब-डी
Q 11. भारतीय वेटलिफ्टिंग संघ के नए अध्यक्ष (निर्विरोध) के रूप में कौन चुना गया गया है?
Ans. सहदेव यादव
Q 12. किस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है?
Ans. सिक्किम
Q 13. ब्रिटेन की किस कंपनी ने फ्रांस से लेकर अमेरिका में भारतीय सम्पत्तियों को जब्त करने से जुड़े मामलों को एक अरब डॉलर में वापस लेने की घोषणा की है?
Ans. केयर्न एनर्जी
Q 14. तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में किसे अपना प्रधानमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री घोषित किया है?
Ans. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (प्रधानमंत्री), मुल्ला बरादर एवं हनफी (उपप्रधानमंत्री)
Q 15. किस देश के राष्ट्रपति ने विदेशी मुद्रा संकट के चलते खाद्य आपातकाल की घोषणा की है?
Ans. श्रीलंका