Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 07 October 2021 in Hindi

Oct 07, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q 1. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सप्ताह कब मनाया जाता है?
Ans. 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021


Q 2. भारतीय इस्पात संघ के महासचिव कौन नियुक्त हुए है ?
Ans. आलोक सहाय


Q 3. RBI ने किसे NBFC का प्रशासक नियुक्त किया है ?
Ans. रजनीश शर्मा


Q 4. ऑस्ट्रेलिया धरती पर टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
Ans. स्मृति मंधाना


Q 5. केंद्र सरकार ने मशहूर कॉमिक करेक्टर चाचा चौधरी को किस मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया है ?
Ans. नमामि गंगे मिशन


Q 6. दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश


Q 7.  एसर्व्य प्रताप तोमर ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. स्वर्ण पदक


Q 8. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष के रूप में कौन चुने गए है ?
Ans. सहदेव यादव

Q 9. प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ तीन दिवसीय अर्बन कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया है ?
Ans. लखनऊ


Q 10.“पोंटे डी फेरो” (Ponte di Ferro), जो हाल ही में ढह गया है, किस देश में स्थित है?
Ans. इटली


Q 11.  हाल ही में खबरों में रहे ‘पेंडोरा पेपर्स’ (Pandora Papers) क्या हैं?
Ans. अघोषित संपत्ति और कर से बचाव का खुलासा करने वाले दस्तावेज


Q 12. “आजादी@75 – न्यू अर्बन इंडिया” नामक अर्बन कॉन्क्लेव का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
Ans. लखनऊ


Q 13. आज के दिन (07 अक्टूबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
Ans. विश्व कपास दिवस


Q 14. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ब्रिटिश कंपनी द्वारा तैयार मलेरिया के पहले टीके को मंजूरी प्रदान कर दी है, टीके का नाम क्या है?
Ans. आरटीएस यानि मॉस्किरिस्क


Q 15. अमेरिका के टेक्सास प्रान्त में 2009 में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल पर कहाँ डाकघर का नाम रखा गया है?
Ans. पश्चिम ह्यूस्टन

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles