Q 1. भारत का पहला ई फिश मार्केट एप ” फिशवाले ” कहाँ लॉन्च किया गया है ?
Ans. असम
Q 2. किस राज्य सरकार ने सैनेटरी नेपकिन प्रदान करने के लिए स्वच्छ कार्यक्रम शुरू किया है ?
Ans. आन्ध्र प्रदेश
Q 3. भारत और किस देश के बीच पांचवा द्विपक्षीय समुंद्री अभ्यास JIMEX – 21 शुरू हुआ है ?
Ans. जापान
Q 4. अंतरिक्ष मे पहली फ़िल्म बनाने के लिए किस देश का फ़िल्म चालक दल ऑर्बिट में पहुंचा है ?
Ans. रूस
Q 5. किस बैंक ने भारतीय नोसेना के सहयोग से NAV – ECASH कार्ड लॉन्च किया है ?
Ans. SBI
Q 6. किसने GNI विज्ञापन लैब शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. गूगल
Q 7. किस राज्य में भारत का पहला स्मार्टफोन आधारित ई - वोटिंग समाधान विकसित किया है?
Ans. तेलंगाना
Q 8. हाल ही में डिजाइन और इंजीनियरिंग शिखर सम्मेलन का कौन सा संस्करण आयोजित किया जा रहा है?
Ans. 13 वां(नासकॉम द्वारा सितंबर से 7 अक्टूबर 2021)
Q 9. भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 8 अक्टूबर
Q 10. 2021-22 के बजट में घोषित “मित्रा” (MITRA) योजना किस क्षेत्र से संबंधित है?
Ans. कपड़ा
Q 11. किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश ने अपनी स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) परियोजना के तहत “प्रत्येक नागरिक” को एक अद्वितीय स्वास्थ्य कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है?
Ans. दिल्ली
Q 12. किसने अनिवासी तमिलों के लिए एक कल्याण बोर्ड की स्थापना की है ?
Ans. तमिलनाडु
Q 13. फायर बोल्ट ने किसे अपना नया ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
Ans. विराट कोहली
Q 14. पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI के प्रमुख कौन बने है ?
Ans. नदीम अंजुम
Q 15. मेलटवाटर चैंपियंस शतरंज टूर खिताब किसने जीता है ?
Ans. मैग्नस कार्लसन