Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 09 October 2021 in Hindi

Oct 09, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q 1. विश्व कपास दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 07 अक्टूबर


Q 2.  किस राज्य में बथुकम्मा उत्सव मनाया जाता है ?
Ans. तेलेंगना


Q 3.  हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने किस रिपोर्ट को जारी किया है ?
Ans. द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021


Q 4. किस राज्य सरकार ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ओर तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण के सयुंक्त क्षेत्र को टाइगर रिज़र्व घोषित किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़


Q 5. हाल ही में राजस्थान सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली की शुरुआत किसने की है ?
Ans. पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड


Q 6. फिच रेटिंग्स ने भारत की जीडीपी विकाश दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान रहने अनुमान लगया है ?
Ans. 8.7%


Q 7. कौन सा देश पहली बार 2023 में अफ्रीकी पैरा ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा ?
Ans. घाना

Q 8. भारत ने किस देश को कोशी कॉरिडोर विद्युत पारेषण लाइन सौंपी है ?
Ans. नेपाल


Q 9. किसे अक्टूबर 2021 में चैंपियंस ऑफ़ चेंज अवार्ड मिला है ?
Ans. सरिता सिंह


Q 10. किसने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
Ans. P. L हरानाद


Q 11.  किस राज्य सरकार ने ” मिशन कवच कुंडल ” लॉन्च किया है ?
Ans. महाराष्ट्र


Q 12. हेनेल पासपोर्ट इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. जापान


Q 13. साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 किसे दिया जाएगा ?
Ans. अब्दुल रजाक गुरनाह

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles