Q 1. हाल ही में मृत्युदंड के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया गया है?
Ans. 10 अक्टूबर
Q 2. विश्व प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 09 अक्टूबर
Q 3. हाल ही में किस राज्य की एड्यूर मिर्च और कट्टीकत्त आम को GI टैग मिला है?
Ans. केरल
Q 4. किस राज्य में UDAN योजना के तहत चिपी हवाई अड्डे के उद्घाटन किया गया है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q 5. हाल ही में किसने 120 भाषाओं में गाना गाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
Ans. सुचेता सतीश
Q 6. UNESCO की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य के 2631 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक है ?
Ans. तमिलनाडु
Q 7. हाल ही में किसने कोलकाता में पत्तन संचालन की डिजिटल निगरानी के लिए My port app लॉन्च किया है?
Ans. राजनाथ सिंह
Q 8. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस राज्य में ड्रोन मेला को हरी झंडी दिखाई है ?
Ans. उत्तराखंड
Q 9. हाल ही में किसने ICG कर्मियों को वीरता पदक प्रदान किए हैं?
Ans. राजनाथ सिंह
Q 10. तस्करी को नियंत्रित करने के लिए भारत और किस देश ने सयुंक्त गश्त करने की घोषणा की है ?
Ans. नेपाल
Q 11. WHO ने किस देश के द्वारा निर्मित प्रथम मलेरिया वैक्सीन को स्वीकृति दी है ?
Ans. UK
Q 12. अखिल भारतीय राजभाषा , वैज्ञानिक एवं तकनीकी संगोष्ठी कहाँ आयोजित की गई है ?
Ans. ओडिशा
Q 13. UNESCO ने किस देश के लिए 2021 स्टेट ऑफ द एडुक्शन रिपोर्ट लॉन्च की है ?
Ans. भारत
Q 14. 11 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
Q 15. भारत किस वर्ष ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर सकता है ?
Ans. 2036 में