Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 12 October 2021 in Hindi

Oct 12, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q 1. भारत ने किर्गिस्तान में विकास परियोजनाओं के लिए कितने करोड़ रूपए की ऋण सहायता के समझौते पर सहमति जताई है?
Ans. 20 करोड़ डॉलर


Q 2.  भारतीय जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक कौन बने हैं ?
Ans. बीसी पटनायक


Q 3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एकलव्य स्कूल से चलाने के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ समझौता किया है ?
Ans. अरूणांचल प्रदेश


Q 4. आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने कितने पदक अपने नाम किये हैं?
Ans. 43 पदक (17 स्वर्ण, 16 रजत एवं 10 कांस्य पदक)


Q 5. भारत के किस शहर में फ्लाइंग कार बनाने का कार्य प्रगति पर है ?
Ans. चेन्नई


Q 6.  हाल ही में दिल्ली हॉकी वीकेंड लीग किसने शुरु की है?
Ans. अनुराग ठाकुर


Q 7. आज के दिन (12 अक्टूबर) को विश्व भर में किस दिन के रूप में मनाया जा रहा है?
Ans. विश्व गठिया दिवस 


Q 8. हाल ही में विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा उत्सव कहां पर आयोजित हो रहा है ?
Ans. कर्नाटक

Q 9.  हाल ही में त्योहारों के दौरान Covid का अंकुश लगाने के लिए कौनसा मिशन शुरु किया गया है?
Ans. मिशन 100 दिन 


Q 10. आयरलैंड की किस महिला क्रिकेटर ने 16 वर्ष की उम्र में शतक जड़ (121) दिया है, ऐसा करने वाली वे दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गयीं हैं?
Ans. एमी हंटर


Q 11. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में किस मिशन को लॉन्च किया है ?
Ans. मिशन कवच कुंडल 


Q 12. राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में विधानसभा से पारित एक बिल को वापस लेने की घोषणा की है, बिल का नाम क्या है?
Ans. बाल विवाह रजिस्ट्रेशन बिल


Q 13. अभिनेता रणवीर सिंह को किस क्रिप्टो करेंसी मंच ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
Ans. कोइनस्विच कुबेर


Q 14.  सरकार ने राकेश झुनझुनवाला की किस एयरलाइन को मंजूरी प्रदान कर दी है?
Ans. आकाशा एयरलाइन


Q 15.  इलाहबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन बन गए हैं?
Ans. जस्टिस राजेश बिंदल

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles