Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 15 October 2021 in Hindi

Oct 15, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q1.  भारत सरकार ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) को इनमें से कौन सा दर्जा दिया है?
Ans. महारत्न


Q2. किस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के राजनीति , चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है ?
Ans. हरियाणा


Q3. यूजीसी ने सभी राज्यों के विश्वविद्यालयों एवं और उच्च शिक्षण संस्थानों को किस पर रोक लगाने का आदेश दिया है?
Ans. सिंगल यूज प्लास्टिक


Q4. अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस हर साल दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है?
Ans. 14 अक्टूबर


Q5. IEA ने किस देश को पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया है ?
Ans. भारत


Q6.  किसे दूसरी बार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Ans. प्रियांक कानूनगो


Q7. 2021 रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स (RECAI) में भारत का रैंक क्या है?
Ans. तीसरा


Q. 8 पारिस्थितिक खतरों के लिए सबसे संवेदनशील देशों में कौन शामिल हुआ है ?
Ans. बांग्लादेश

Q9. बुडापेस्ट में आयोजित हो रहे फर्स्ट सेटरडे ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट किस 15 वर्षीय भारतीय ने जीत लिया है?
Ans. दिव्या देशमुख


Q10. अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस (IEWD) हर साल ________ को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
Ans. 14 अक्टूबर


Q11. SGADF ने छठी अन्तराष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया है ?
Ans. नेपाल


Q12. हरियाणा राज्य के किस शहर में हेली हब बनाने को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है?
Ans. गुरुग्राम


Q13. अक्षय ऊर्जा निवेश आकर्षण सूचकांक में कौन शिर्ष पर रहा है ?
Ans. अमेरिका


Q14. प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अमित खरे


Q15. किसने 2030 तक 30 मिलियन लोगो को कौशल प्रदान करने का लक्ष्य रखा है ?
Ans. IBM

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles