Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16 October 2021 in Hindi

Oct 16, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q1. हाल ही में विश्व छात्र दिवस कब मनाया गया है?
Ans. 15 अक्टूबर 


Q2. हाल ही में किस संघ ने ग्रीन बॉन्ड जारी किया है ?
Ans. यूरोपीय संघ


Q3. जम्मू कश्मीर में जोज़िला सुरंग के निर्माण हेतु पहली ब्लास्टिंग की शुरुआत किनके द्वारा की गई?
Ans. नितिन गडकरी


Q4. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री स्वास्थ योजना शुरु की है?
Ans. मणिपुर


Q5. 16 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व एनेस्थीसिया दिवस और विश्व खाद्य दिवस


Q6. भारत सरकार द्वारा किसान रेल से फल एवं सब्जियों की ढुलाई में कितनी फीसदी सब्सिडी देने की घोषणा की गई है?
Ans. 50 फीसदी


Q7. हाल ही में भारतीय बैंक संघ का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. AK गोयल 


Q8. ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. 101वें

Q9. हाल ही में किस ने स्वचालित ईधन भरने की तकनीक एफिल लांच की है?
Ans. BPCL


Q10. हाल ही में My Parking ऐप का शुभारंभ किसने किया है?
Ans. अनुराग ठाकुर


Q11. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मंदिर के आभूषणों को पिघलाने की योजना शुरु की है?
Ans. तमिलनाडु


Q12. किस देश ने अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा है?
Ans. चीन


Q13. हाल ही में किसने अपनी नई किताब द नार्गेम्स स कर्मः पेरेबल्स फॉर ए क्राइमिस लिखी है?
Ans. अमिताभ घोष


Q14. स्वस्थ मुस्कान मोबाइल ऐप किस संस्थान ने लॉन्च किया है?
Ans. ऐम्स (AIIMS)


Q15. हाल ही में डीआरडीओ की किस लेब में एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणा स्त्रोत का उद्घाटन किया गया था?
Ans. विशाखापट्टनम

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles