Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 17-18 October 2021 in Hindi

Oct 18, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q1. आईपीएल फाइनल 2021 किसने जीता?
Ans.
चेन्नई सुपर किंग्स


Q2. 2021 अंतराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार का विजेता कौन है?
Ans.
डेविड डायोप  


Q3. Green Crackers किस संस्थान द्वारा विकसित किए गए हैं ?
Ans.
CSIR-NEERI


Q4. 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर क्या है?
Ans.
7.4%


Q5. हाल ही में, किस शहर में भारत का सबसे ऊंचा वायु शोधक यंत्र (24 मीटर) लगा है?
Ans.
चंडीगढ़


Q6. PM गति शक्ति योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा कितने रुपये खर्च किये जायेंगे ?
Ans.
100 लाख करोड़ रूपये


Q7. रायमोना आरक्षित वन, जिसे हाल ही में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था ,किस राज्य में स्थित है?
Ans.
असम        


Q8. किस देश ने COP15 शिखर सम्मेलन में विकासशील देशों में जैव विविधता की रक्षा के लिए 233 मिलियन डॉलर कोष के निर्माण का वादा किया है?
Ans.
चीन

Q9. हाल ही में इंग्लैंड के किस तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पुरे कर लिए हैं?
Ans.
जेम्स एंडरसन


Q10. हाल ही में, कौन पहले भारतीय मूल के व्यक्ति ऑस्ट्रेलियाई सुप्रीम कोर्ट के जज बने है?
Ans.
हेमंत धनजी


Q11. भारत सरकार ने अगले 50 वर्षों तक किस कंपनी को ‘जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का प्रबंधन लीज पर दिया है ?
Ans.
Adani group


Q12. केरल की तस्नीम असलम को किस देश में असाधारण छात्र श्रेणी में गोल्डन वीजा मिला है?
Ans.
यूएई  


Q13. किस राज्य ने कोविड -19 मामलों के मद्देनजर मास्क पहनने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए “ऑल मास्क'” अभियान शुरू किया हैं ?
Ans.
मिजोरम


Q14. मिस अर्थ इंडिया 2021 का ताज किसने जीता ?
Ans.
रश्मि माधुरी


Q15. हाल ही में, किस विभाग ने ‘ePLI’ बांड का डिजिटल संस्करण जारी किया ?
Ans.
डाक विभाग

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles