Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 October 2021 in Hindi

Oct 20, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q1. किस कंपनी को भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई (BBPOU) की स्थापना के लिए रिज़र्व बैंक ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है?
Ans. Vakrangee


Q2. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निम्न में से किसे नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है?
Ans. मीरा मोहंती


Q3. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में “भूदान ग्रोव” पट्टिका का अनावरण किया है?
Ans. इजराइल


Q4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों को 18500 करोड़ का फसली ऋण वितरित करने की घोषणा की है?
Ans. राजस्थान


Q5. किस क्षुद्रग्रह का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा लुसी मिशन शुरू किया गया है?
Ans. ट्रोजन क्षुद्रग्रह


Q6. नीति आयोग और किस देश के दूतावास ने डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा पर एक स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (SOL) पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. नीदरलैंड


Q7. हाल ही में टाटा संस ने एयर इंडिया (Air India) को कितने करोड़ रुपये में खरीद लिया है?
Ans. 18 हजार करोड़ रुपये


Q8. प्रज्ञानानंद किस खेल से जुड़े हैं?
Ans. शतरंज

Q9. हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार अपराध को पता लगाने में कौन शीर्ष पर रहा है?
Ans. गोवा


Q10. मालिकाना अधिकार प्रदान करने के लिए किस राज्य ने 'मेरा घर मेरे नाम' योजना शुरू की है?
Ans. पंजाब


Q11. यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) द्वारा प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनीटेरीयन एक्शन अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans. सोनू सूद


Q12. हाल ही में किस राज्य का चुनाव आयोग ‘स्मार्ट फोन के माध्यम से मतदान’ के लिए भारत का पहला ड्राई रन आयोजित करने जा रहा है?
Ans.  तेलंगाना


Q13. हाल ही में किसे सुपर कोरोना वॉरियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans. BS यदुरप्पा 


Q14. इसरो ने किस वर्ष में अपने वीनस (शुक्र ग्रह) मिशन को लांच करने का फैसला किया है?
Ans. 2025


Q15. हाल ही में जारी 2021ग्लोबल टीवी रिपोर्ट  के अनुसार टीवी उन्मूलन में सबसे ज्यादा कौनसा देश प्रभावित रहा है?
Ans. भारत

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles