Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 23 October 2021 in Hindi

Oct 26, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

 Q1. विश्व पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 21 अक्टूबर


Q2. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का कौन सा संस्करण हाल ही में गोवा में आयोजित करने की घोषणा की गयी है?
Ans. 52वां संस्करण


Q3.  किस विभाग ने एसी एसटी ईडब्लूएस और पीडब्लूबीडी श्रेणी के अभियर्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है ?
Ans. यूपीएसी ने


Q4. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘डोनाल्ड ट्रंप’ ने ‘TRUTH सोशल’ नामक ऐप लांच किया है?
Ans. अमेरिका


Q5. किस देश ने नई बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है ?
Ans. उत्तर कोरिया


Q6. आरबीआई ने हाल ही में वेस्टर्न यूनियन फाइनेंशियल सर्विसेज और किस पेमेंट्स बैंक पर जुर्माना लगाया है?
Ans. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड


Q7. इण्डिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड 2021 किस राज्य को मिला है ?
Ans. छत्तीसगढ़ राज्य


Q8. किसने एम्स झज्जर में इंफ़ोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया है?
Ans. नरेंद्र मोदी

Q9. ” स्टार्टस इन माय इकाई “ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. दिव्या दत्ता


Q10. भारतीय सेना ने हाल ही में किस राज्य में चीन से लगी सीमा के पास एडवांस रॉकेट लॉन्चर पिनाका और स्मर्च तैनात किया है?
Ans. अरुणाचल प्रदेश


Q11.  किस राज्य सरकार ने रोजगार बाजार 2.0 नामक पोर्टल विकसित करने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली सरकार

Q12. वर्ष 2022 बर्लिंग फिल्म महोत्सव में जूरी अध्यक्ष के रूप में किसको चुना गया है?
Ans. श्यामलन


Q13. किस कंपनी ने इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड जीता है ?
Ans. TVS मोटर


Q14. निम्न में से किसने हाल ही में कार्ड टोकनाइजेशन के लिए NTS प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
Ans. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम


Q15. भारतीय सेना ने कहाँ एयरस्पेस कंट्रोल सेंटर की स्थापना की है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश में

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles