Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 24-25 October 2021 in Hindi

Oct 26, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q1. वर्ष 2021 के लिए निम्न में से किसे सखारोव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans. एलेक्सी नवलनी


Q2. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया गया है ?
Ans. फैजाबाद जंक्शन


Q3. हाल ही में किसने इकॉमर्स कंपनी ‘मिंत्रा’ के CEO के पद से इस्तीफा दिया है?
Ans. अमर नागरम


Q4. 24 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व पोलियो दिवस


Q5. हाल ही में किस देश ने गणतंत्र बनाने से पहले Drum centra को पहला अपना राष्ट्रपति चुना है ?
Ans. बारबा डोम


Q6. किस देश ने अपराध की लहर पर आपातकाल की घोषणा की है ?
Ans. इक्वाडोर


Q7. एफएटीएफ ने हाल ही में किस देश को मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने में कमियों के लिए “ग्रे लिस्ट” शामिल किया है?
Ans. तुर्की


Q8. हाल ही में एडिडास ने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसको चुना है?
Ans. दीपिका पादुकोण

Q9. रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में MK 54 टारपीडो खरीदने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
Ans. अमेरिका 


Q10. राजस्थान का कौनसा जिला कोविड-19 टीकाकरण में 100% टीकाकरण करने वाला जिला बन गया है ?
Ans. प्रतापगढ़


Q11. हाल ही में किसने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता है?
Ans. रिधिमा वीरेंद्रकुमार


Q12. भारत सरकार ने हाल ही में नेपाल सरकार को कौन सा रेलवे लिंक आधिकारिक रूप से सौंप दिया है ?
Ans. जयनगर कुर्था रेलवे लिंक


Q13. हाल ही में किस देश ने नया शिक्षा कानून पारित किया है?
Ans. चीन 


Q14. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाल ही में कितने सक्षम केंद्रों का उद्घाटन किया है ?
Ans. 152


Q15. किसने मिस इंटरनेशनल वर्ल्ड 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है?
Ans. डॉ. अक्षता प्रभु

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles