Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 26 October 2021 in Hindi

Oct 26, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q1. बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आईसीसी ने किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. यूनिसेफ


Q2. हाल ही में किस राज्य ने शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा की है?
Ans. हरियाणा


Q3. अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर पहली बार सेलुलर नेटवर्क बनाने के लिए किस कंपनी को भागीदार के तौर पर चुना है?
Ans. नोकिया


Q4. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में किस बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में 30.25 प्रतिशत बढ़कर 2,312.20 करोड़ रुपये हो गया है?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक


Q5. विश्व विकाश सूचना दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 24 अक्टूबर


Q6. दक्षिण कोरिया ने हाल ही में अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्च किया है. इसका नाम क्या है ?
Ans. नूरी


Q7. 26 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans. इंटरसेक्स जागरूकता दिवस


Q8.  एनपीपीए के तहत भारत के किस राज्य में मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई (पीएमआरयू) को स्थापित करने की घोषणा की गयी है?
Ans. गोवा

Q9. किस कंपनी के विशेषज्ञों की टीम ने एक मशीन बनायीं जिसके द्वारा 200 सेकेंड में वह गणना पूरी की जा सकेगी जिसमे कंप्यूटर को 10,000 वर्ष लगेंगे?
Ans. गूगल


Q10. ” शिजियान – 21 ” सैटेलाइट किस देश ने लॉन्च किया है ?
Ans. चीन


Q11. हाल ही में किस बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 100 मिलियन डॉलर के लोन सुविधा की शुरुआत की है ?
Ans. एचडीएफसी बैंक


Q12. हाल ही में किस देश में हुए तख्तापलट के दौरान प्रधानमंत्री और अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों को सेना ने गिरफ़्तार कर लिया है?
Ans. सूडान


Q13. भारत के किस राज्य के पहले गृहमंत्री “नरसिम्हाह रेड्डी” का हाल ही में में निधन हो गया है?
Ans. तेलंगाना


Q14. निम्न में से किस देश की चैंपियन खिलाड़ी मरीकी वरवूर्ट ने 40 वर्ष की उम्र में इच्छामृत्यु से अपने जीवन का अंत किया है?
Ans. बेल्जियम 


Q15. ऑस्कर 2022 के लिए भारत की किस फिल्म को आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है ?
Ans. कुंझगल

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles