Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30 October 2021 in Hindi

Oct 30, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, October Current Affairs,

Q1. फेसबुक कंपनी का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
Ans. मेटा


Q2. 30 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans. विश्व बचत दिवस


Q3. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने आपके दरवाजे पर शिक्षा योजना शुरू की है?
Ans. तमिलनाडु


Q4.  श्रमिकों को रियायती दरों पर बिजली के दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के लिए गो-ग्रीन (Go-Green)’ योजना को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है?
Ans. गुजरात


Q5. फ्लोबिज़ नियोबैंक के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. मनोज बाजपयी


Q6. किस मंत्रालय ने तकनीकी कर्मियों के डिजाइन और कमीशनिंग के कौशल पर पायलट परियोजना को मंजूरी दी है?
Ans. कपड़ा मंत्रालय


Q7. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस स्थान को तीर्थ स्थल घोषित किया है ?
Ans. कासगंज के सोरों को


Q8. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और किस बैंक ने ग्राहकों को होम लोन देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. एचडीएफसी बैंक 

Q9. भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान का उद्घाटन कहां किया गया है?
Ans. नैनीताल


Q10. किस राज्य ने 34 चिल्ड्रेन-फ्रेंडली पुलिस स्टेशन के स्थापना की घोषणा की?
Ans. ओडिशा


Q11. सैन्य संचार उपग्रह ” सिराक्यूज़ 4ए ” किस देश ने लॉन्च किया है ?
Ans. फ्रांस


Q12.  स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों के लिए संस्कृति मंत्रालय ने कौनसा कार्यक्रम लांच किया है ?
Ans. अमृत महोत्सव पॉडकास्ट


Q13. अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान के लोगों के लिए कितने मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की है?
Ans. 144 मिलियन डॉलर


Q14.  ग्लोबल क्लाइमेट टेक इन्वेस्टमेंट ट्रेंड रिपोर्ट 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
Ans. 9 वे


Q15. स्वंय की वन्यजीव कार्य योजना लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना है ?
Ans. महाराष्ट्र 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles