Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 01 November 2021 in Hindi

Nov 01, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, November Current Affairs,

Q1. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय किस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है ?
Ans. डीप डाइव ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम


Q2. हुनर हाट के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ?
Ans. देहरादून


Q3. किस शहर ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली वाले शहर का पुरस्कार जीता है?
Ans. सूरत


Q4. ज्ञान ऍप ” कंसल्ट ” किसने लॉन्च किया है ?
Ans. नितिन गडकरी


Q5.  ‘ग्लोबल क्लाइमेट टेक इन्वेस्टमेंट ट्रेंड’ रिपोर्ट में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
Ans. 9th


Q6. भारत में पहला फीफा फुटबॉल फॉर स्कूल कार्यक्रम कहां लांच किया गया है ?
Ans. उड़ीसा में


Q7. एन सी एल ए टी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अशोक भूषण


Q8. किसने देहरादून में ‘घसियारी कल्याण योजना’ की शुरुआत की है?
Ans. अमित शाह

Q9. दुनिया के सबसे बड़े हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर प्लांट का उद्धघाटन किस देश मे किया गया है ?
Ans. दक्षिण कोरिया


Q10. किस प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ का निधन हो गया है?
Ans. श्री डॉक्टर माधवन कृष्णन पद्म नायर


Q11. ” एम्स में एक जंग लड़ते हुए ” पुस्तक के लेखक कोन है ?
Ans. रमेश पोखरियाल


Q12. किस राज्य सरकार ने ‘आवास भू-अधिकार योजना’ शुरू किया गया है?
Ans. मध्य प्रदेश


Q13. किस राज्य सरकार ने ‘आपके दरवाजे पर शिक्षा’ योजना शुरू किया हैं?
Ans. तमिलनाडु


Q14. किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुरुमुख सिंह बाली का निधन हो गया?
Ans. हिमाचल प्रदेश


Q15. राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में सबसे ऊपर रहने वाला राज्य हैं?
Ans. कर्नाटक 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles