Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 02 November 2021 in Hindi

Nov 02, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, November Current Affairs,

Q1. किसे SUSTAINABLE TRANSPORT SYSTEM अवार्ड दिया गया ?
Ans. कोच्चि मेट्रो


Q2. किसने ऑल इंडिया ब्यूटी पेजेंट्स फर्स्ट मिस इंडिया' 21 का फर्स्ट मिस इंडिया 2021 का खिताब जीता है?
Ans. पर्ल अग्रवाल


Q3. वेतन खातों के लिए किस बैंक ने भारतीय नौसेना के साथ समझौता किया है?
Ans. एक्सिस बैंक


Q4. प्रभाकर जोग का निधन हुआ है वह कौन थे ?
Ans. वायलिन वादक


Q5. समुद्रयान परियोजना का शुभारंभ किसने किया है ?
Ans. जितेंद्र सिंह


Q6. किसे राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं?
Ans. अशोक भूषण 


Q7. किस राज्य ने मिकावु नामक परियोजना शुरू की है ?
Ans. केरल


Q8. किस बैंक ने रुपे प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है?
Ans. कोटक महिंद्रा बैंक

Q9. हाल ही में जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है?
Ans.  केरल


Q10. हाल ही में एजूथचन पुरस्कार किसे मिला है ?
Ans. पी वलसाला


Q11. ” डेयरी सहकार ” योजना की शुरुआत किसने की है ?
Ans. अमित शाह


Q12. कृषि मंत्री नरेद्र सिंह तोमर ने किस राज्य में ‘ऐप्पल फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया हैं?
Ans. जम्मू कश्मीर


Q13. किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना’ को शुरू किया?
Ans. उत्तराखंड


Q14. हाल ही में दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन सी बनी है?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट


Q15. भारत के NICDP के लिए ADB ने कितने रुपये के ऋण की मंजूरी दी है ?
Ans. 250 मिलियन डॉलर

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles