Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 04-05 November 2021 in Hindi

Nov 07, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, November Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदरनाथ धाम में किस प्रसिद्ध गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया है?
Ans. आदि शंकराचार्य


Q2. आयुष्मान CAPF’ हेल्थ कार्ड योजना किसने लांच किया है?
Ans. अमित शाह


Q3.बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच किसे नियुक्त किया है?
Ans. राहुल द्रविड़


Q4. कौन सा भारतीय राज्य सिंधु नदी डॉल्फ़िन (Indus River Dolphins) की जनगणना शुरू करने जा रहा है?
Ans. पंजाब


Q5. डिफेंस एक्सपो 2022 की मेजबानी भारत के किस शहर में की जाएगी?
Ans. गांधीनगर


Q6. पश्चिम बंगाल के किस मंत्री का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
Ans. सुब्रत मुखर्जी


Q7. स्विट्जरलैंड में भारत का राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. संजय भट्टाचार्य


Q8. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस भारतीय कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?
Ans. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन

Q9. अयोध्या में एक साथ कितने दीप जलाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है ?
Ans. 9,41,551


Q10. उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन योजना को कब तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है?
Ans. मार्च 2022


Q11. ’आत्मनिर्भर भारत’ के समर्थन में किस कंपनी ने भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए साझेदारी की है ?
Ans. फ्लिपकार्ट


Q12. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने अगले तीन वर्ष में ई-वाहनों के लिए कितने चार्जिंग स्टेशन लगाने की घोषणा की है?
Ans. 10 हजार


Q13. रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायुसेना ने संयुक्त रूप से स्वदेशी रूप से निर्मित किस हथियार के दो सफल परीक्षण किया है?
Ans. स्मार्ट एयरफील्ड हथियार


Q14. गो-फर्स्ट की श्रीनगर से शारजाह की उड़ान को किसने अपने हवाई क्षेत्र में गुजरने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है?
Ans. पाकिस्तान


Q15. भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान का उद्घाटन कहां किया गया है?
Ans. नैनीताल

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles