Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 06-07 November 2021 in Hindi

Nov 08, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, November Current Affairs,

Q1.  जलवायु कार्रवाई में समानता का आकलन करने के लिए भारतीय जलवायु विशेषज्ञों द्वारा लांच की गई वेबसाइट का नाम क्या है?
Ans. Climate Equity Monitor


Q2. किस देश ने कोरोना संक्रमण के उपचार में उपयोगी मानी जा रही विश्व की पहली एंटी-वायरल गोली (मर्क कंपनी) को मंजूरी दे दी है ?
Ans. ब्रिटेन


Q3. COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन के पहले बड़े सौदे में, नेताओं ने किस वर्ष तक वनों की कटाई को समाप्त करने और उलटने का वादा किया है ?
Ans. 2030


Q4.  किस कम्पनी ने भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड ब्रांच ‘स्टारलिंक (Starlink)’ को स्थापित किया है ?
Ans. SpaceX


Q5. अजनीश कुमार को किस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया?
Ans. एस्टोनिया


Q6. किस संगठन ने भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 15B क्लास डिस्ट्रॉयर-यार्ड 12704 (विशाखापत्तनम) का पहला जहाज़ डिलीवर किया?
Ans. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स


Q7. भारत और किस देश ने सौर ऊर्जा ग्रिड का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क लॉन्च किया है ?
Ans. यूनाइटेड किंगडम (यूके)


Q8. IIT खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कटोल L6 चोंड्राइट (Katol L6 Chondrite) उल्कापिंड में किस खनिज की उपस्थिति का पता लगाया है ?
Ans. ब्रिजमेनाइट

Q9. भारत और भूटान के बीच कितने और व्यापार प्रवेश और निकास द्वार खोले जायेंगे?
Ans. 07


Q10. किस देश ने ‘विदेशी मुद्रा पर बैन’ लगा दिया है ?
Ans. अफगानिस्तान


Q11. FICCI के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अरुण चावला


Q12. बार्कलेज के नए सीईओ कौन हैं?
Ans. सीएस वेंकटकृष्णन


Q13.  RBI ने बैंकों के लिए संशोधित कौनसा ढांचा जारी किया?
Ans. PCA


Q14. किस देश ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी प्रदान कर दी है ?
Ans. अमेरिका


Q15. किस राज्य ने ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
Ans. कर्नाटक

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles