Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 09 November 2021 in Hindi

Nov 09, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, November Current Affairs,

Q1. किस देश ने दुनियां का पहला ‘पृथ्वी विज्ञान उपग्रह’ लांच किया है?
Ans. चीन


Q2. किस संगठन ने ‘Sustainable Urban Cooling Handbook’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की?
Ans. UNEP


Q3. अपना टोकन समाधान ‘सेफकार्ड’ किसके द्वारा लांच किया गया है ?
Ans. फोन पे


Q4. सी.एस. वेंकटकृष्णन को किस बैंक का CEO नियुक्त किया गया है ?
Ans. बार्कलेज


Q5. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा आयोजित होने वाले ‘अंतर्राष्ट्रीय बीज सम्मेलन (International Seed Conference)’ में भाग लेने के लिए किस भारतीय राज्य को आमंत्रित किया गया है ?
Ans. तेलेंगाना


Q6. किस राज्य ने दो नई योजनाएं ‘जनसेवक’ और ‘जनस्पंदन’ शुरू की हैं?
Ans. कर्नाटक


Q7. नवंबर 2021 तक कितने देश Powering Past Coal Alliance (PPCA) का हिस्सा हैं?
Ans. 48


Q8. भारत के 71वे ग्रांडमास्टर कौन बन गए है ?
Ans. संकल्प गुप्ता

Q9. वैश्विक लीडर अप्रूवल रेटिंग्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. नरेंद्र मोदी


Q10. ‘हिलेरी चार्ल्सवर्थ को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (international court of justice-ICJ)’ का जज चुना गया है ,यह किस देश की न्यायधीश है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया


Q11. किस देश ने बड़े पैमाने पर इन्फ्लेटेबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया है ?
Ans. इजराइल


Q12. अंतरिक्ष में चलने वाली पहली महिला कौन बनी है
Ans. वांग यापिंग


Q13. ‘The Sage With Two Horns’ पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. सुधा मुर्थी


Q14. तारक सिन्हा का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. क्रिकेट कोच


Q15. मैक्सिको ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है ?
Ans. मैक्स वर्स्टप्पन

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles