Q1. किसके द्वारा उत्तराखंड जनजातीय महोत्सव का उद्घाटन किया गया है?
Ans. अर्जुन मुंडा
Q2. नदी परिवहन में सुधार के लिए वर्ल्ड बैंक ने किस राज्य के लिए 770 करोड़ रुपये मंजूर किये है ?
Ans. असम
Q3. किसे अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नामित किया गया है?
Ans. वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
Q4. हाल ही में कौनसा शहर ‘रचनात्मक शहरों के यूनेस्को नेटवर्क’ में शामिल हुआ है?
Ans. श्री नगर
Q5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस शहर में देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन “हबीबगंज रेलवे स्टेशन” का उद्धाटन करेंगे?
Ans. भोपाल
Q6. हाल ही में किसके मुताबिक विश्व भर में लगभग 240 मिलियन बच्चे विकलांग हैं?
Ans. UNICEF
Q7. लेस्ली मड्रोक को किस देश के क्रिकेट बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया है ?
Ans. न्यूज़ीलैंड
Q8. फाइंडिंग ए स्ट्रेट लाइन बिटवीन ट्विस्ट्स एंड टर्न्स पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans. असीम चावला
Q9. असम में बंधन बैंक के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने?
Ans. जुबीन गर्ग
Q10. हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2008 के तहत किस हवाई अड्डे को एक प्रमुख हवाई अड्डा घोषित किया गया है?
Ans. शिरडी हवाई अड्डे
Q11. हाल ही में किसने ‘ग्रैन कैनरिया सेलिंग चैंपियनशिप’ में स्वर्ण पदक जीता है?
Ans. नेथरा कुमानन
Q12. देश की सबसे धनी सेल्फमेड महिला कौन बनी है ?
Ans. फाल्गुनी नायर
Q13. हाल ही में डब्ल्यू डी क्लार्क का निधन हुआ है, वे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका
Q14. हाल ही में किस ने अपना पहला वैश्विक हैकथोन HARBINGER 2021 इनोवेशन फॉर ट्रांसफॉरमेशन शुरू करने की घोषणा किया है?
Ans. RBI
Q15. हाल ही में राज्यसभा के नए महासचिव के रूप में किसको चुना गया है?
Ans. PC मोदी