Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs19 November 2021 in Hindi

Nov 19, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, November Current Affairs,

Q1. 2021 में वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक में भारत 44 अंकों के साथ कौन से स्थान पर रहा है? 
Ans. 82वें


Q2. ICC क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सौरव गांगुली


Q3. किस शहर में भारत का पहला मत्स्य पालन व्यवसाय इनक्यूबेटर लॉन्च किया गया है?
Ans. गुरुग्राम ( हरियाणा )


Q4. हाल ही में किस बैंक ने पीएम किसान सम्मान निधि में माइक्रो क्रेडिट की सुविधा की है?
Ans. एच डी एफ सी बैंक


Q5. NCC पूर्व छात्र संघ के पहले सदस्य के रूप में किसे नामांकित किया जाएगा?
Ans. पीएम नरेंद्र मोदी


Q6. हाल ही में किस देश ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाग लेने की घोषणा की है ?
Ans. उत्तर कोरिया


Q7. किस मंत्री ने SAI संस्थागत पुरस्कार प्रदान किए है?
Ans. अनुराग ठाकुर


Q8. केंद्र सरकार ने 15 नवम्बर की भगवान बिरसा मुंडा जयंती को किस दिवस घोषित किया है ?
Ans. जनजातीय गौरव दिवस

Q9. किस अमेरिकी लेखक ने पुस्तक के लिए गैर-फिक्शन के लिए 50,000 पाउंड बेली गिफोर्ड पुरस्कार जीता है?
Ans. पैट्रिक रैडेन कीफ


Q10. किस राज्य ने दुआरे राशन योजना शुरू की है ?
Ans. पश्चिम बंगाल


Q11. किसने यु गो कैपिटल के साथ समझौता किया है?
Ans. एस बीआई


Q12.  लाल सलाम उपन्यास के लेखक कौन हैं, जो अप्रैल 2010 में दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के 76 जवानों की दुखद हत्याओं पर आधारित है?
Ans. स्मृति ईरानी


Q13. हाल ही में आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2021 22 भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 12.5%


Q14. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार किसको कोविड टीकाकरण राजदूत नियुक्त करेगी ?
Ans. सलमान खान


Q15. एनसीबी के महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण प्रधान

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles