Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 24 November 2021 in Hindi

Nov 24, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, November Current Affairs,

Q1. गुरमीत बावा का हाल ही में निधन हुआ है , वो कौन थी ?
Ans. गायिका


Q2. “शक्ति 2021” नामक भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास किस स्थान पर शुरू हुआ?
Ans. मिलिट्री स्कूल ऑफ ड्रैगुइग्नन, फ्रांस


Q3. भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का नाम क्या है?
Ans. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे


Q4. ICC के स्थाई CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. ज्योफ एलारडिस


Q5. ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहाँ गैदिनल्यु आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की नींव रखी है ?
Ans. मणिपुर


Q6. ‘दुआरे राशन’ योजना (Duare Ration Scheme) किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
Ans. पश्चिम बंगाल


Q7. अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और किस देश ने परमाणु उप गठबंधन में महत्वपूर्ण समझौता पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. जापान


Q8. केंद्रीय हिंदी संस्थान के नए भवन का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
Ans. मेघालय

Q9. हाल ही में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में रक्त कोशिकाओं के विकार से संबंधित कौन-सा मिशन शुरू किया?
Ans. सिकल सेल मिशन


Q10. बाल अधिकार पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. स्मृति ईरानी


Q11. किसने फिक्शन के लिए 2021 का राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार जीता है ?
Ans. जेसन मोट


Q12. किस राज्य के बालासोर जिले को सर्वश्रेष्ठ समुंद्री जिले के रूप में सम्मानित किया गया है ?
Ans. ओडिशा


Q13. किस देश में 8,573 संगीतकारों ने दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्केस्ट्रा रिकॉर्ड बनाया हैं? 
Ans. वेनेजुएला


Q14. किस राज्य सरकार ने हाल ही में फिनटेक गवर्निंग काउंसिल की स्थापना की हैं?
Ans. तमिलनाडु


Q15. "The Stars in My Sky: Those Who Brightened My Film Journey" नामक पुस्तक किस अभिनेत्री द्वारा लिखी गई है ??
Ans. दिव्या दत्ता

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles