Q1. किसे टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा ?
Ans. अनिता देसाई
Q2. दुनिया की पहली 'बिटक्वाइन सिटी' _______ देश में स्थापित की जाएगी ?
Ans. अल साल्वाडोर
Q3. किसने ‘इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021’ में पुरुष एकल का खिताब जीता है?
Ans. जापान के केंटो मोमोटा ने
Q4. किस राज्य सरकार ने तीन राजधानी वाले कानून को निरस्त करने की घोषणा की है ?
Ans. आन्ध्र प्रदेश
Q5. अमित शाह ने कहाँ गैदिनल्यू आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की नींव रखी है ?
Ans. मणिपुर
Q6. देश का पहला PB15 स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS विशाखापट्टनम भारतीय नौसेना को मिल चुका है, इसका निर्माण किसने किया है?
Ans. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (मुम्बई)
Q7. किस IIT में सेंटर फॉर नैनो टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया गया है ?
Ans. IIT गुवाहाटी
Q8. G7 विदेश और विकास मंत्रियों के शिखर सम्मेलन 2021' की मेज़बानी ________ देश ने की है ?
Ans. यूनाइटेड किंगडम
Q9. मध्यप्रदेश के ........... शहर में स्थित ‘पातालपानी रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर नया नाम ‘तांत्या मामा रेलवे स्टेशन’ कर दिया गया है?
Ans. इंदौर
Q10. " भारत गौरव ट्रेन"” शुरू करने की घोषणा किसने की है ?
Ans. अश्विनी वैष्णव
Q11. बाल अधिकार पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन ______ ने किया है?
Ans. स्मृति ईरानी
Q12. समुद्री सुरक्षा सहयोग पर ‘5वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कहाँ हुआ है?
Ans. कोलकाता
Q13. ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. वीर चक्र
Q14. किस राज्य के बालासोर जिले को सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिले के रूप में सम्मानित किया गया है ?
Ans. ओडिशा
Q15. किसे UAE के रास-अल में द हौट मोंडे ‘मिसिज़ इंडिया वर्ल्डवाइड क्वीन’ 2021 का ताज पहनाया गया है?
Ans. पूजा बदलानी