Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30 November 2021 in Hindi

Nov 30, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, November Current Affairs,

Q1. किस राज्य में भारत का पहला " घास सरंक्षण क्षेत्र " विकसित किया गया है ?
Ans. उत्तराखंड


Q2. किस ड्रामा फिल्म ने इफ्फी के 52वें संस्करण में आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक जीता हैं ?
Ans. लिंगुई, द सेक्रेड बॉन्ड्स   


Q3. किस नेता की पुण्यतिथि ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाई जाती है?
Ans. डॉ. बी.आर. अंबेडकर


Q4. सनंत तांती का निधन हुआ वे कौन थे है ?
Ans. कवि


Q5. हाल ही में दुनियां का ‘सबसे व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंक’ कौनसा बना है ?
Ans.  जेपी मॉर्गन चेस


Q6. किसे भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया हैं?
Ans. हर्षवंती बिष्टी ( उत्तराखंड)


Q7. भारतीय रेलवे के द्वारा किस राज्य में दुनिया के सबसे ऊँचे (141 मीटर) रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है? 
Ans. मणिपुर


Q8. स्टीफन सोंडहाइम का निधन हुआ है वे कोन थे ?
Ans. संगीतकार

Q9. किस देश ने ‘फ्यूचर सोल्जर’ आधुनिकीकरण योजना शुरू की?
Ans. यूके


Q10. किसने जम्मू कश्मीर बैंक की ‘तेजस्विनी और हौसला योजनाओं’ की शुरूआत की है ?
Ans.  निर्मला सीतारमण


Q11. किसे केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
Ans. विवेक जौहरी


Q12. केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री ने किस योजना के तहत 'कश्मीर के नमदा शिल्प के पुनरुद्धार और कश्मीर के कारीगरों और बुनकरों के कौशल' की दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शुभारंभ किया है? 
Ans. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 3.0


Q13. किस राज्य सरकार ने मिंटो हॉल का नाम बदल दिया है ?
Ans. मध्यप्रदेश


Q14. ‘शाहीन-1ए’ किस देश की सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है?
Ans. पाकिस्तान


Q15. हाइड्रोजन ऊर्जा पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
Ans. नई दिल्ली

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles