Q1. "स्ट्रीट प्रोजेक्ट” योजना किस राज्य के द्वारा शुरू की जाएगी?
Ans. केरल
Q2. CBIC के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. विवेक जौहरी
Q3. किस राज्य की पुलिस ने कॉल योर कॉप मोबाइल एप लांच किया है ?
Ans. नागालैंड
Q4. किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘इंडियन इनिंग्स: द जर्नी ऑफ़ इंडियन क्रिकेट फ्रॉम 1947’ का विमोचन हुआ है ?
Ans. अयाज मेमन
Q5. किस राज्य की आदिवासी महिला मतिलदा कुल्लू को फोर्ब्स के सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है ?
Ans. ओडिशा
Q6. ट्विटर के नए सीईओ कौन हैं?
Ans. पराग अग्रवाल
Q7. किस भौतिकविद द्वारा लिखी गयी सह लिखित सापेक्षता सिद्धांत पांडुलिपि 13 मिलियन डॉलर में बिकी है ?
Ans. अलबर्ट आइंस्टीन
Q8. कौन से देश में हाल ही में महारानी एलिजाबेथ का शासन खत्म होने पर विश्व का सबसे नया गणराज्य बना हैं ?
Ans. बारबाडोस
Q9. कर्ज और ब्याज के भुगतान में नाकाम रही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल का संचालन किसने अपने हाथों में ले लिया है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
Q10. किसने ATP चैलेंजर टूर पर पहला एकल ख़िताब जीता है?
Ans. रामकुमार रामनाथन
Q11. दिसंबर 2021 में, केद्र सरकार ने किस श्रेणी के मानदंड के लिए तीन सदस्यीय समीक्षा पैनल का गठन किया है।
Ans. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
Q12. किस सरकार के द्वारा “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” में पाकिस्तान में करतारपुर साहिब और तमिलनाडु में वेलंकन्नी चर्च को जोड़ने की घोषणा की गयी है?
Ans. दिल्ली
Q13. हाल ही में जेफ्री जॉनसन का निधन हुआ वे कौन थे है ?
Ans. कास्टिंग डायरेक्टर
Q14. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहला अहरबल महोत्सव कहाँ आयोजित हुआ है?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q15. शिव शंकर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. कोरियोग्राफर
Q16. रिहाना को किस राष्ट्र की राष्ट्रीय नायक के रूप में नामित किया गया है?
Ans. बारबाडोस