Q1. हाल ही में किस राज्य की पुलिस को प्रेसीडेंट कलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q2. भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन (cryogenic rocket engine) का नाम क्या है?
Ans. धवन – 1
Q3. किस देश ने 2030 तक बाल विवाह समाप्त करने घोषणा की है?
Ans. दक्षिण सुडान
Q4. किसने सातवां ” डॉ एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार ” जीता है ?
Ans. वी प्रवीण राव
Q5. किसकी जीवनी ने NIF पुरस्कार 2021 जीता है?
Ans. दादाभाई नौराजी
Q6. किस बैंक ने फर्स्ट प्राइवेट इनफिनिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है?
Ans. IDFC FIRST बैंक
Q7. किस राज्य सरकार ने विद्या दीवेना योजना के लिए 686 करोड़ रुपये जारी किए है ?
Ans. आंध्रप्रदेश सरकार
Q8. जी20 ट्रोईका में कौन-कौन से देश शामिल किये गये है।
Ans. भारत, इंडोनेशिया और इटली
Q9. भारत में निर्मित पहला सर्वर पेश किया गया है इसका नाम क्या है ?
Ans. रुद्र
Q10. पांचवे अंतरराष्ट्रीय अंबेडकर कॉन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति ने संबोधित किया इसका आयोजन कहां किया गया ?
Ans. नई दिल्ली
Q11. किस राज्य सरकार ने राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “रतन टाटा” को देने की घोषणा की है?
Ans. असम सरकार
Q12. हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किसके साथ स्थानीय व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
Ans. फ्लिपकार्ट
Q13. केरल राज्य के भीतरी इलाकों में पर्यटन के लिए केरल पर्यटन (Kerala Tourism) ने कौन-सी योजना शुरू की है?
Ans. स्ट्रीट प्रोजेक्ट (Street Project)
Q14. हाल ही में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कॉर्पोरेट सामज़िक उत्तरदायित्व सम्मेलन’ कहां आयोजित हुआ है?
Ans. नई दिल्ली
Q15. कौनसा देश प्लास्टिक कचरे के उत्पादन में पहले स्थान पर है ?
Ans. अमेरिका