Q1.डिजिटल ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए किस बैंक ने फ्लिप्कार्ट के साथ साझेदारी की है ?
Ans. ICICI बैंक
Q2. “विश्व मृदा दिवस, 2021” की विषयवस्तु क्या है?
Ans. हॉल्ट सॉल्ट सैलिनाइजेशन & एन्हांस सॉयल प्रोडक्शन
Q3. किस बैंक ने हाल ही में भारत का पहला मेडल डेबिट कार्ड लांच किया है ?
Ans. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank)
Q4. किस देश ने दर्द रहित मौत के लिए इच्छामृत्यु उपकरण को मंजूरी दी है ?
Ans. स्विट्ज़रलैंड
Q5. किस राज्य की सरकार ने प्रतिदिन 25 हज़ार रैंडम टेस्टइंग का लक्ष्य रखा है ?
Ans. उत्तराखंड
Q6. डेविस कप किस देश ने जीता है ?
Ans. रूस ने
Q7. हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने 214 मिलियन (पूर्व ट्राइसिक युग) वर्ष पूर्व किस स्थान पर निवास करने वाली पहली डायनासोर प्रजाति की खोज की है?
Ans. ग्रीनलैंड
Q8. भारत में दिसंबर 2021 में आयोजित 21वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भारत और रूस के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
Ans. 28 समझौते
Q9. किसने जेनेसिस इंटरनेशनल का डिजिटल ट्विन प्लेटफार्म लॉन्च किया है ?
Ans. अमिताभ कांत
Q10. हाल ही में शारदा मेनन का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
Ans. मनोचिकित्सक
Q11. RBI को रिपोर्ट के अनुसार देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब कौन सा राज्य बना है?
Ans. गुजरात
Q12. केंद्र ने किस मंत्रालय के तहत स्वच्छ प्रौद्योगिकी चुनौती शुरू की है ?
Ans. एमबीएमयू
Q13. विश्व पेट्रोलियम कांग्रेस का आयोजन 5 से 9 दिसंबर तक कहाँ किया जा रहा है?
Ans. ह्यूस्टन (अमेरिका)
Q14. ‘द मिडवे बैटल: मोदीज रोलर कोस्टर सेकंड टर्म’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. गौतम चिंतामणि
Q15. NASA द्वारा चंद्रमा और मंगल मिशन के लिए किस भारतीय मूल के व्यक्ति को चुना गया है ?
Ans. अनिल मेनन