Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 10 December 2021 in Hindi

Dec 10, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1.तमिलनाडु का 16वां पक्षी अभ्यारण्य किसे घोषित किया गया है?
Ans. काजुवेली वेटलैंड 


Q2. रेलवे बोर्ड ने अंब्रेला प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान राज्य के किस रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाए जाने की घोषणा की है ?
Ans. जयपुर


Q3. भारत के किस राज्य के प्रसिद्ध शिक्षक और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित नंद किशोर प्रुस्टी का हाल ही में निधन हो गया है?
Ans. ओडिशा


Q4. शोधकर्ताओं ने किस स्थान पर 214 मिलीयन वर्ष पूर्व निवास करने वाली पहली डायनासोर प्रजाति की खोज की है ?
Ans. ग्रीनलैंड


Q5. FICCI ने किसे अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. संजीव मेहता


Q6. किसने ‘यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट पुरस्कार’ जीता है?
Ans. रोपेश गोयल


Q7.  किसको ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans. नीलमणि फूकन


Q8. BIMSTEC देशों के बीच सयुंक्त सैन्य अभ्यास PANEX – 21 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
Ans. पुणे

Q9. हाल ही में इंडियागोल्ड के साथ किसने डिजिटल गोल्ड पर लोन लांच किया है?
Ans. शिवालिक एसएफबी ने


Q10 भारत का पहला वेल्डर वेट खिताब हाल ही में किसने जीता है ?
Ans. साबरी


Q11. किस के द्वारा वायु संरक्षण का भारत में सफल परीक्षण किया है ?
Ans. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल


Q12. केंद्र सरकार ने एशियन विकास बैंक के साथ कितने करोड़ रूपये के 2 ऋण समझौते किए हैं?
Ans. 2,074 करोड़ रूपये


Q13. 2021 ज्ञानपीठ पुरस्कार किसको मिला है ?
Ans. दामोदर मौउजो & नीलमणि फुकन जूनियर


Q14. हाल ही में ई-सवारी इंडिया ई-बस गठबंधन को किसने लांच किया है?
Ans. नीति आयोग


Q15. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में किस नदी लिंक योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. केन बेतवा नदी

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles