Q1. उपराष्ट्रपति ने पब्लिक सर्विस एथिक्स नामक पुस्तक का विमोचन किया है, पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. प्रभात कुमार
Q2. किस राज्य में देश का दूसरा विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा?
Ans. राजस्थान
Q3. किसने एक भारत श्रेष्ठ भारत पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है ?
Ans. एम वेंकैया नायडू
Q4. 2021 का भगवान बुध भारत शांति एवं पर्यटन मित्र पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. राजेंद्र गौतम
Q5. हाल ही में किस राज्य सरकार नें “दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना” शुरु की है?
Ans. उत्तराखंड
Q6. किस राज्य सरकार ने रोजगार के अवसरों के लिए UNDP के साथ हाथ मिलाया है ?
Ans. कर्नाटक
Q7. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट परिसर की आधारशिला रखी है ?
Ans. ओडिशा
Q8. कौन से गठबंधन को पर्यवेक्षक का दर्जा मिला है ?
Ans. विश्व सौर गठबंधन
Q9. हाल ही में "ऑपरेशन देवी शक्ति" में भारत ने 110 फंसे भारतीय नागरिकों और अफगान नागरिकों को कहाँ से एयरलिफ्ट किया है?
Ans. काबुल
Q10. देवस्थानम बोर्ड समाप्त करने का विधेयक किस विधानसभा में पारित हुआ ?
Ans. उत्तराखंड
Q11. लोकतंत्र के लिए अमेरिका द्वारा आयोजित पहले वर्चुअल सम्मिट में भारत का राष्ट्रीय वक्तव्य कौन देंगे। ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Q12. हाल ही में आत्म निर्भर कृषक विकास योजना किस राज्य ने शुरू की है?
Ans. उत्तर प्रदेश ने
Q13. डीआरडीओ और किसने हाल ही में पोखरण रेंज में स्वदेश में ही निर्मित स्टैंड-ऑफ एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
Ans. भारतीय वायु सेना
Q.14 नीति आयोग कहाँ 1000 अटल टिकरिंग प्रयोगशालाए स्थापित करेगा ?
Ans. जम्मु कश्मीर
Q15. RBI ने किस पेमेंट बैंक को अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया है ?
Ans. PAYTM पेमेंट बैंक
Q16. हाल ही में कहाँ इंस्टीट्यूट ऑफ़ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च का उद्घाटन हुआ है ?
Ans. छत्तीसगढ़
Q17. विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिए 2021 का रामानुजन पुरस्कार किसने जीता है ?
Ans. प्रोफेसर नीना गुप्ता
Q18. “एट होम इन द यूनिवर्स” किसकी आत्मकथा है जिसका हाल ही में विमोचन हुआ है ?
Ans. बालाकृष्ण मधुर
Q19. किसने हाल ही में “वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग रिपोर्ट” प्रकाशित की है?
Ans. IMD वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव सेंटर
Q20. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कैथरीन रसेल को संयुक्त राष्ट्र की किस एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया है?
Ans. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष