Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 14 December 2021 in Hindi

Dec 14, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 900 करोड रुपए की लागत से बने किस कोरिडोर को राष्ट्र को समर्पित किया है ?
Ans. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर


Q2. किस टेलीकॉम कंपनी और इन्वेस्ट इंडिया ने हाल ही में स्टार्टअप इन्नोवेशन चैलेंज लॉन्च किया है ?
Ans. एयरटेल


Q3. पब्लिक सर्विस एथिक्स नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. प्रभात कुमार


Q4. किसे हाउस ऑफ लॉर्ड्स में 21वी सेंचुरी आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. अमित गोयनका


Q5. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब किसने जीता है?
Ans. हरनाज़ संधू 


Q6. किस राज्य सरकार ने रोजगार के अवसरों के लिए UNDP के साथ हाथ मिलाया है ?
Ans. कर्नाटक


Q7. हाल ही में शत-प्रतिशत कागज रहित पहली सरकार किसे घोषित किया गया ?
Ans. दुबई सरकार


Q8. यूनिसेफ का नया प्रमुख किसे बनाया गया है?
Ans. कैथरीन रसेल

Q9. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-पाक 1971 युद्ध में बांग्लादेश की मुक्ति का जश्न मनाते हुए कहाँ पर स्वर्णिम विजय पर्व का उद्घाटन किया है? 
Ans. नई दिल्ली में


Q10. टाइम पत्रिका ने पर्सन ऑफ द ईयर किसे चुना है ?
Ans. एलन मस्क


Q11. हाल ही में संसद ने NIPER संशोधन विधेयक पारित हुआ जो राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का किसको दर्जा दिए जाने का प्रयास करता है ?
Ans. फार्मास्यूटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान


Q12. 11 दिसंबर 2021 को डीआरडीओ ने स्टैंड ऑफ एंटी टैंक मिसाइल (SANT) का सफल परिक्षण कहाँ से किया है?
Ans. पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज


Q13. किस राज्य सरकार ने बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है ?
Ans. त्रिपुरा


Q14. किस राज्य में स्थित मोरमुगाऔ बंदरगाह पर नदी क्रूज सेवा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री सर्वानंद सोनेवाल ने किया है ?
Ans. गोवा


Q15. जीरो कोविड पालिसी किस देश में लागू की है ?
Ans. हॉन्ग कोंग

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles