Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16 December 2021 in Hindi

Dec 16, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. विसेंट फर्नाडीज का निधन हुआ है वो कौन थे ?
Ans. गायक


Q2. ADB ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP व्रद्धि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 9.7 %


Q3. किस किस देश ने टेथर (Tether) नामक दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी के उपयोग की अनुमति दी है?
Ans. म्यांमार


Q4 किसने चिल्ड्रन फिल्म्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
Ans. रविंदर भाकर


Q5. कौन सा भारतीय दवा निर्माता एक COVID वैक्सीन बूस्टर शॉट विकसित कर रहा है जो ओमाइक्रोन के खिलाफ अधिक प्रभावी होगा?
Ans. SII


Q6.अमेरिका की किस जिम्नास्ट को टाइम पत्रिका ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ?
Ans. सिमोन बाइलस


 Q7. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद किस पड़ोसी देश की स्‍वतंत्रता के स्‍वर्ण जयंती समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए 15 दिसंबर को पहुंचे?
Ans. बांग्‍लादेश


Q8. आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में सबसे ऊपर स्थित राज्य कौन सा है?
Ans. महाराष्ट्र

Q 9. किसने " वाटरशेड : हाउ वी डिस्ट्रायड इंडियाज वाटर एंड हाउ वी कैन सेव इट " नामक पुस्तक लिखी है ?
Ans. मुदुला रमेश


Q10. भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस के किस लग्जरी ग्रुप ने लन्दन में अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया गया है?
Ans. शनैल


Q11. किस राज्य में देश की पहली हरित हाइड्रोजन आधारित माइक्रोग्रिड परियोजना की शुरुआत की गई है?
Ans. आंध्र प्रदेश


Q12. झिल्ली दलबेहरा का संबंध किससे है ?
Ans. भारतीय भारोत्तोलक


Q13. बिपिन रावत की जगह तीनों सेनाओं के ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ (COSC) का अध्‍यक्ष किसे बनाया गया?
Ans. जनरल एमएम नरवणे


Q14. कौन सा देश घर पर और व्यक्तिगत उपयोग के लिए भांग को वैध करार देने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश बन गया है?
Ans. माल्टा


Q15. 15 दिसंबर 2021 को पहली बार राष्ट्रीय स्तर की खेलो इंडिया महिला हाॅकी लीग (अंडर-21) का उद्घाटन कहाँ किया गया?
Ans. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, दिल्ली

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles