Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 17 December 2021 in Hindi

Dec 17, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. किस बैंक द्वारा बॉब वर्ल्ड वेव लांच किया गया है?
Ans. बैंक ऑफ बड़ौदा


Q2. किसने अपनी नई पुस्तक ‘प्राइड प्रेजुडिस एंड पंडित्री' का विमोचन किया है?
Ans. डॉ शशि थरूर


Q3. किस व्यक्ति ने "सिद्धांत और व्यवहार की ऑन्कोलॉजी" पुस्तक जारी की है?
Ans. जगदीश मुखि


Q4. भारत में किसकी पूजा को यूनेस्को द्वारा ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची’ में शामिल किया गया है? 
Ans. कोलकाता में दुर्गा पूजा


Q5. सूर्य को छूने वाला दुनिया का पहला अंतरिक्ष यान कौन सा है?
Ans. पार्कर सोलर प्रोब


Q6. किस देश की सरकार ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की ?
Ans. भुटान


Q7. किस देश के वैज्ञानिक ने पहले सुई रहित कोविड 19 टीके का परीक्षण शुरू किया है ?
Ans. ब्रिटेन


Q8. किस राज्य को नेशनल एनर्जी कंजेर्वशन अवार्ड मिला है ?
Ans. राजस्थान

Q9. 15 दिसंबर 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर कितने वर्ष करने का प्रस्ताव पारित किया है?
Ans. 21 वर्ष


Q10.  किसे चार रनवे वाला देश का पहला हवाई अड्डा बनाया गया है?
Ans. इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा


Q11. किस राज्य का अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य इको-सेंसिटिव जोन घोषित किया गया है?
Ans. उत्तराखंड 


Q12 इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का 7वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. पणजी


Q13. राज कपूर: द मास्टर एट वर्क पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. राहुल रवैल


Q14.  किस देश ने अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए शिजियन – 6 05 उपग्रह लॉन्च किया है ?
Ans. चीन


Q15. किस राज्य सरकार ने 11 नए साइबर अपराध और आर्थिक अपराध पुलिस स्टेशन खोलने की घोषणा की है ?
Ans. ओड़िशा

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles