Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18 December 2021 in Hindi

Dec 19, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1.  राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में किस राज्य सरकार ने 10 साल पुराने सभी डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली सरकार


Q2. ‘आधारभूत साक्षरता सूचकांक’ के मुताबिक, देश में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में साक्षरता दर की सूची में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. पश्चिम बंगाल


Q3. स्थाई कृषि के लिए किस प्रदेश ने UN-FAO और ICAR के साथ समझौता किया है ?
Ans. आंध्रप्रदेश


Q4. किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग समाधान प्रदान करने के लिए स्विफ्ट बैंक के साथ करार किया है ?
Ans. एक्सिस बैंक


Q5. ‘राय’ या ‘ओडेट’ क्या है?
Ans. सुपर टाइफून


Q6. किस राज्य का अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण इको सेंसिटिव ज़ोन घोसित हुआ है ?
Ans. उत्तराखंड


Q7. भारत का पहला पाषाणयुगीन शैलचित्र (रॉक शैल्टर) कॉरिडोर हाल ही में कहां बनाया जाएगा?
Ans. मध्यप्रदेश


Q8. प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के अध्यक्ष कौन है जिनके द्वारा ‘Index on Foundational Literacy and Numeracy’ को जारी किया गया? 
Ans. बिबेक देबरॉय  

Q9. चीन के पेतरो और चाल को भापने के लिए किस देश ने नया सॉफ्टवेयर बनाया है ? 
Ans. अमेरिका


Q10. किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “नगदग पेल गि खोरलो” से सम्मानित किया है?
Ans. भूटान


Q11. केंद्र ने किस राज्य में सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा उत्पादन स्थल स्थापित करने के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी दी है?
Ans. महाराष्ट्र


Q12. तमिलनाडु सरकार ने किस गीत को अपना राजकीय गीत घोषित किया है ?
Ans. तमिल थाई वजथू


Q13. किसने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Ans. एम एम नरवणे


Q14. अमेरिका में समलैंगिक विवाह करने वाली पहली भारतीय मूल की महिला पुजारी हाल ही में कौन बनी है?
Ans. सुषमा द्विवेदी


Q15. IMF की मुख्य अर्थशास्त्री कौन है? 
Ans. गीता गोपीनाथ

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles