Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19 December 2021 in Hindi

Dec 19, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1.  पैन इंडिया डोरस्टेप बिल भुगतान सेवा की सुविधा के लिए किस पेमेंट बैंक ने एनपीसीआई भारत बिल पे लिमिटेड के साथ साझेदारी की है?
Ans. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक


Q2. किसको ग्लोबल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है?
Ans. कुमार मंगलम बिड़ला


Q3. किस राज्य के माओवादी प्रभावित जिलों में SAHAY योजना की शुरूआत की गई।
Ans. झारखंड


Q4. भारतीय स्टेट बैंक ने की आधार दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि ?
Ans. 0.1 %


Q5. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहां ऐतिहासिक काली मंदिर का उद्घाटन किया है ?
Ans. ढाका


Q6. डीआरडीओ ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नई पीढ़ी की किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. अग्नि पी (Agni-P)


Q7. केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को एक याचिका के जवाब में बताया कि किस विधेयक में 'भूलने का अधिकार' का प्रावधान हैं? 
Ans. डेटा संरक्षण विधेयक


Q8. आईटीएफ विश्व चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है ?
Ans. नोवाक जोकोविच

Q9. मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र बनाने की घोषणा कहाँ की गई है ?
Ans. उत्तराखंड


Q10. वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग रिपोर्ट 2021 में भारत का कौन सा स्थान है?
Ans. 56वां


Q11. किस व्यक्ति को लंदन के विंडसर कैसल में "नाइटहुड" की उपाधि मिली है?
Ans. लुईस हैमिल्टन


Q12. केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच कितने लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित करने के लिए समझौता हुआ है ?
Ans. 5 लॉजिस्टिक्स पार्क


Q13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी है ?
Ans. गंगा एक्सप्रेस-वे


Q14. संसद ने सरोगेसी (विनियमन) विधेयक, 2019 पारित किया है इसमें केवल कौन से विवाहित जोड़े ही सरोगेसी का विकल्प चुन सकते हैं? 
Ans. कम से कम पांच साल के लिए कानूनी रूप से विवाहित केवल भारतीय


Q15. किस महिला ने बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब जीता है ?
Ans. शूटर अवनी लेखरा

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles