Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 December 2021 in Hindi

Dec 20, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. 18 दिसंबर 2021 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने अग्नि प्राइम (अग्नि पी) का परिक्षण किया है, यह क्या है?
Ans. सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल


Q2. किस बैंक ने ET BFSI एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 में 02 पुरस्कार जीते है ?
Ans. DSB बैंक


Q3. सुप्रीम कोर्ट अहमदाबाद के पूर्व जज का नाम बताइए जिनका 19 दिसंबर को निधन हो गया है ?
Ans. जीटी नानावटी


Q4. किस देश ने जबरन धर्म रोकथाम अधिनियम पारित किया है?
Ans. अमेरिका


Q5. किसने NCC कैडेटों द्वारा रचित राष्ट्रीय एकता गीत का शुभारंभ किया है?
Ans. राजनाथ सिंह


Q6. खुशहाली पाठ्यक्रम की शुरुआत कहां होगी ?
Ans. उत्तर प्रदेश


Q7. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने स्कूल छोड़ने वालों को कौशल प्रदान करने के लिए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म "उन्नति" लॉन्च किया?
Ans. दिल्ली


Q8. कोवोवैक्स (Covovax) वैक्सीन जिसको WHO ने बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है, की निर्माता कंपनी है?
Ans. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

Q9. हाल ही में सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कितनी योजनाओं का शिलान्यास किया है ?
Ans. 2512 (13195 करोड रुपए)


Q10. किस राज्य ने राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 'परेशराम' नाम का पोर्टल लॉन्च किया है?
Ans. ओडिशा


Q11. किस राज्य ने सहाय योजना शुरु की है?
Ans. झारखंड


Q12. इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पूर्व सलाहकार वह पुस्तक के लेखक कौन है। जिन का विमोचन अजय प्रकाश साहनी ने किया है ?
Ans. एसएस ओबेरॉय


Q13. भारत की 12 साल की हंसिनी अथान राजन ने सीरिया की ओलंपिक हेड जाजा को हराकर कौन सा खिताब अपने नाम किया है ?
Ans. आईटीटीएफ होप्स एंड चैलेंज टेबल टेनिस टूर्नामेंट


Q14. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने युवा खेल प्रतिभाओ को पोषित करने के उद्देश्य से सहाय योजना शुरू की है ?
Ans. झारखंड


Q15. RBI ने किस बैंक को अप्रत्यक्ष कर एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है ?
Ans. RBL बैंक

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles