Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 24 December 2021 in Hindi

Dec 24, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. गिरीश टी . नानावती का दिसंबर 2021 में निधन हो गया । वे किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
Ans. न्यायपालिका


Q2. IMS प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली दक्षिण रेलवे की पहली ट्रेन कौन-सी बनी ?
Ans. चेन्नई मैसूर चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस


Q3. किस कैबिनेट ने पहले शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी है ?
Ans. दिल्ली केबिनेट


Q4. ‘वित्त मंत्रालय’ की रिपोर्ट के अनुसार एडवांस टैक्स कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़ा है ?
Ans. 54%


Q5. किसने राष्ट्रीय ऑक्सीजन प्रबंधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया है ?
Ans. डॉ. भारती प्रवीण पवार


Q6. चुनाव कानून ( संशोधन ) विधेयक , 2021 किस वर्ष के जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की लिंग – तटस्थ भाषा बनाने का प्रस्ताव करता है ?
Ans. 1950


Q7.  शूटिंग नेशनल्स मे महिलाओं की एयर राइफल में राजश्री संचेती ने कौन-सा पदक जीता ?
Ans. स्वर्ण पदक


Q8. वित्त वर्ष 2020-21 में किस बैंक ने डिजिटल लेनदेन में पहला स्थान हासिल किया है ?
Ans. बैंक ऑफ बड़ौदा


Q9. ‘स्पाइस स्टेटिस्टिक्स एट ए ग्लांस’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
Ans. नरेंद्र सिंह तोमर


Q10. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. U RGO

Q11. दिसंबर 2021 में किस राज्य ने पुलिस विभाग में सभी रैंक के ट्रांसजेंडरों को 1 % आरक्षण देने का फैसला किया है ?
Ans. कर्नाटक


Q12. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का नया डिप्टी मैनेजर डायरेक्टर किसे बनाया गया ?
Ans. गीता गोपीनाथ


Q13. शत-प्रतिशत साक्षरता के लिए सरकार कौन सा अभियान शुरू करने जा रही है ?
Ans. नव भारत साक्षरता अभियान


Q14. कैंब्रिज डिक्शनरी ने किस शब्द को "वर्ल्ड ऑफ द ईयर 2021" नामित किया ?
Ans. Perseverance


Q15. किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने "साथ" नामक पहल का उद्घाटन किया ?
Ans. जम्मूकश्मीर 


Q16. दिसंबर 2021 में , अटल इनोवेशन मिशन , नीति आयोग ने किस IIT के साथ साझेदारी में अपनी तरह का पहला वर्नाक्यूलर इनोवेशन प्रोग्राम लॉन्च किया ?
Ans. IIT दिल्ली


Q17. केंद्र सरकार ने जेड प्लस (Z Plus) कैटेगरी की सुरक्षा में किसको तैनात करने की घोषणा की है ?
Ans. महिला कमांडो


Q18. ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप 2022 की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. वेस्टइंडीज


Q19. BWF के एथलीट आयोग की सदस्य के रूप में किस महिला को चुना गया है ?
Ans. पी.वी. सिंधु


Q20. किस हवाई अड्डे ने राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण पुरस्कार 2021 जीता है ?
Ans. हैदराबाद

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles