Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 25 December 2021 in Hindi

Dec 25, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड किसने जीता है ?
Ans. अनिल प्रकाश जोशी


Q2.  भारतीय वायु सेना ने हाल ही में किस राज्य में S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्र्न तैनात किया है ?
Ans. पंजाब


Q3. किसने वाराणसी में बनास डेयरी काशी संकुल का शिलान्यास किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी


Q4. ‘रिचर्ड रोजर्स’ का निधन हुआ है वे कौन थे ? 
Ans. वास्तुकार


Q5. ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी को कौन सा पुरस्कार दिया गया है ?
Ans. डिजिटल इनोवेशन ऑफ द ईयर


Q6. कहां के शोधकर्ताओं ने पहला कोविड-19 स्टेनलेस स्टील विकसित किया है ?
Ans. हॉन्ग कॉंन्ग


Q7. किस देश में 66 मिलियन साल पुराने डायनासोर के भ्रूण की खोज की गयी है ? 
Ans. चीन


Q8. किस देश ने वर्ष 2025 तक अपने सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है ?
Ans. बेल्जियम


Q9. भारतीय ओलंपिक संघ ‘IOA’ ने किसको भारत के शेफ डी मिशन के रूप में चुना है?
Ans. हरजिंदर सिंह


Q10. किसने ‘ASIGMA’ नामक मैसेजिंग एप्लिकेशन लांच किया है ? 
Ans. भारतीय सेना

Q11.  किस राज्य के द्वारा अनारक्षित वर्गों के लिए सामान्य श्रेणी आयोग का गठन किया गया है ?
Ans. पंजाब


Q12. किसके द्वारा ‘स्पाइस स्टैटिस्टिक्स एट ए ग्लांस 2021’ बुक का विमोचन किया गया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी


Q13. हाल ही में IAF ने पहली S-400 मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन कहाँ तैनात किया है ?
Ans. पंजाब


Q14. पंकज आडवाणी ने हाल ही में कौन सा राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब जीता है ?
Ans. 11वां


Q15. किस देश ने पाकिस्तान को हराकर ‘एशियन पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी’ जीता है ?
Ans. भारत


Q16. आँचल सिंह ने FIS एल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. कांस्य


Q17. NASA-ISRO अनुसंधान कार्यक्रम में भागीदार के रूप में किस राज्य का ‘KUFOS’ चुना गया है ?
Ans. केरल


Q18. किसे IFFCO – TOKIO जनरल इंश्योरेंस का MD&CEO नियुक्त किया गया है ?
Ans. एच ओ सूरी


Q19. किस राज्य सरकार ने प्रत्येक समाचार पत्र हॉकर के लिए 6000 रुपये की विशेष Covid सहायता वितरित की ?
Ans. ओडिशा


Q20. किस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
Ans. हरभजन सिंह

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles