Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 26-27 December 2021 in Hindi

Dec 27, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. किस बैंक ने यू ग्रो कैपिटल के साथ एक सह ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Ans. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया


Q2. किस टेलिस्कोप को अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
Ans. जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप


Q3. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कौन सा सिस्टम लॉन्च किया है ?
Ans. इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम


Q4. अमेरिका में जूनियर स्क्वैश ओपन जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई है ?
Ans. अनाहत सिंह


Q5. RBI ने कार्ड-ऑन-फाइल ‘CoF’ टोकन की समय सीमा कब तक के लिए बढ़ा दी है?
Ans. 30 जून 2022


Q6. मास्टरकार्ड और किस कंपनी ने एक टोकनाइजेशन विधि की घोषणा की है ?
Ans. गूगल


Q7. हाल ही में ‘के एस सेतुमाधवन’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. फिल्म निर्माता


Q8. पीएमओ की तर्ज पर किस राज्य में सीएम डैशबोर्ड की शुरुआत की गई है ?
Ans. तमिल नाडु


Q9. किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को आईपीएल में सनराइज हैदराबाद टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है ?
Ans. ब्रायन लारा


Q10. सिल्वरलाइन, एक सेमी हाई-स्पीड रेलवे परियोजना किस राज्य में बनाई जा रही है?
Ans. केरल

Q11. भारत ने आगरा मेट्रो के लिए किस बैंक से 250 मिलियन यूरो का ऋण लिया है?
Ans. यूरोपीय निवेश बैंक


Q12. सरकार ने कब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार किया है?
Ans. मार्च 2022


Q13. कहां गीता शोध संस्थान खोलने को मंजूरी दी गई है?
Ans. पटियाला (पंजाब)


Q14. किस राज्य की विधानसभा ने धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक पारित किया है ? 
Ans. कर्नाटक


Q15. वित्त मंत्रालय’ की रिपोर्ट के अनुसार एडवांस टैक्स कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़ा है ?
Ans. 54%


Q16. विश्व की सबसे बड़ी और शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन किसके द्वारा लांच की गई है ?
Ans. नासा


Q17. Paxlovid किस बीमारी के खिलाफ पहली गोली (pill) है?
Ans. COVID-19


Q18. किसे प्रतिष्ठित ‘साउथ अफ्रीकन ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार के लिए चुना गया है ? 
Ans. डॉ इम्तियाज सुलेमान


Q19. भारत के किस पूर्व क्रिकेटर का ऐतिहासिक बल्ला अंतरिक्ष में भेजा गया है ?
Ans. युवराज सिंह


Q20. किसने “ASIGMA” नामक मैसेजिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया है ?
Ans. भारतीय सेना

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles