Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 28 December 2021 in Hindi

Dec 28, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. किस राज्य सरकार ने सीएम डैशबोर्ड 360˚ निगरानी प्रणाली शुरू की है ?
Ans. तमिलनाडु


Q2. किस देश ने 'महिलाओं के अधिकारों और हितों के संरक्षण पर कानून' पारित किया?
Ans. चीन


Q3. किसने असम में हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित किया है?
Ans. ऑयल इंडिया


Q4. FIDC के नए सह अध्यक्ष कौन बने हैं ? 
Ans. कमलेश गांधी


Q5. दिवाला और दिवालियापन संहिता (IBC) को लागू करने से कौन सा केंद्रीय मंत्रालय जुड़ा है?
Ans. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय


Q6. HDFC लाइफ ने किस बैंक के साथ एक बैंकाश्योरेंस समझौता किया है?
Ans. साउथ इंडियन बैंक


Q7. ‘जीन मार्क वैली’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. फिल्म निर्माता


Q8. किसके द्वारा मंडी में पनबिजली परियोजनाओं की शुरुआत हुई है?
Ans. नरेंद्र मोदी


Q9. किसके उपन्यास किंत्सुगी ने सुशीला देवी पुरस्कार 2021 जीता है ?
Ans. अनुकृति उपाध्याय


Q10. किसको साउथ अफ्रीकन ऑफ़ द ईयर के रूप में चुना गया है?
Ans. डॉ. इम्तियाज सुलीमान

Q11. विश्व संगीत तानसेन उत्सव का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ? 
Ans. मध्य प्रदेश


Q12. किस राज्य सरकार ने नदियों के सम्मान के लिए ‘नदी उत्सव’ शुरू किया?
Ans. गुजरात


Q13. रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स ने किसे आर्किटेक्चर के लिए 2022 RIBA रॉयल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है ?
Ans. बालकृष्ण दोशी


Q14. बैंकएश्योरेंस के लिए फेडरल बैंक और किसने एक समझोता किया है ?
Ans. स्टार हेल्थ इंश्योरेंस


Q15. इन्वेस्ट इंडिया और किस टेलिकॉम कंपनी ने “स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज” लॉन्च किया है ?
Ans. Airtel


Q16. व्हीबॉक्स के द्वारा जारी इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2022 के कौनसे संस्करण में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. 9वें संस्करण


Q17. भारत के किस राज्य में स्थित हैदरपुर वेटलैंड को 1971 के रामसर कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स के तहत मान्यता दी गई है ?
Ans. उत्तर प्रदेश


Q18. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में टोकन नियमों को किस तारीख तक बढ़ा दिया है?
Ans. 30 जून, 2022


Q19. ‘इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन’ के अध्यक्ष कौन चुने गये हैं ?
Ans. मोहम्मद बेन सुलेयम


Q20. ‘कश्मीर द क्वेस्ट फॉर पीस इन ए ट्रबल्डलैंड’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ? 
Ans. निर्मल चंदर विज

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles