Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30 December 2021 in Hindi

Dec 31, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. किसे सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
Ans. संजय अरोरा


Q2. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ ड्रग फ्री इंडिया कैंपेन शुरू की है ?
Ans. नई दिल्ली


Q3.  94 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र के पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की पहली महिला
निदेशक का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
Ans. डॉ खोर्शेद एम पावर


Q4.  BRICS राष्ट्रों द्वारा संचालित "न्यू डेवलपमेंट बैंक" (NDB) से जुड़ने वाला कौन चौथा देश बन गया है?
Ans. मिस्र (Egypt)


Q5. ग्लोब सॉकर अवार्ड में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर एवं ऑल टाइम टॉप स्कोरर के पुरस्कार से किसे नवाजा गया है?
Ans. काइलियान म्बापे (वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) & क्रिस्टियानो रोनाल्डो (ऑल टाइम टॉप स्कोरर)


Q6. ‘अटल इनोवेशन रैंकिंग 2021’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. IIT मद्रास


Q7. किस राज्य सरकार के द्वारा "शक्ति आपराधिक कानून" (Shakti Criminal Laws) अधिनियम पारित किया गया है?
Ans. महाराष्ट्र


Q8. ग्लोबल स्पांसर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसे प्रदान किया गया है?
Ans. अडानी ग्रीन


Q9. ‘ईओ विल्सन’ का निधन हुआ है वे कौन थे ? 
Ans. वैज्ञानिक


Q10. कहां "सुराई इकोटूरिज्म जोन और काकरा क्रोकोडाइल ट्रेल" का उद्घाटन किया गया है?
Ans. उत्तराखंड

Q11. असम पुलिस की पहली महिला पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कौन बन गयी हैं?
Ans. वॉयलेट वरूआ


Q12. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंक विरोधी समिति की अध्यक्षता कौन करेगा ?
Ans. भारत


Q13. किसे मेक्सिको में नए भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त करने का घोषणा किया गया है?
Ans. पंकज शर्मा


Q14. राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans. अटल सम्मान


Q15. किस देश ने 05 मीटर रेजोल्यूशन के साथ नया कैमरा उपग्रह लांच किया है?
Ans. चीन


Q16. इंडिया ग्रूप केअपने नए अध्यक्ष के रूप में किस मोटर्स कंपनी ने ईशिन चिहाना को नियुक्त किया है?
Ans. यामहा मोटर


Q17. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के द्वारा विज्ञान पर आधारित कौनसी मासिक मैगजीन जारी किया गया है?
Ans. Dream 2047


Q18. सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक विक्रम मिस्त्री को किस पद पर नियुक्त किया गया है?
Ans. उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार


Q19. भारतीय सेना ने किस राज्य के महू में क्वांटम लैब की स्थापना की है ? 
Ans. मध्य प्रदेश


Q20. किसे वन महानिदेशक और विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans. चंद्र प्रकाश गोयल

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles