Q1. ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ किस केंद्रीय मंत्रालय के तत्वावधान में कार्य करता है ?
Ans. केंद्रीय गृह मंत्रालय
Q2. उत्तरप्रदेश सरकार ने किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन “रखने की घोषणा की है ?
Ans. झाँसी रेलवे स्टेशन
Q3.किस देश ने दुनिया का पहला डुअल-मोड वाहन पेश किया हैं ?
Ans. जापान
Q4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सेमीकंडक्टर को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. 76,000 करोड़ रुपये
Q5. भारत में आयोजित 21वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भारत और रूस के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए है ?
Ans. 28 समझौते
Q6. साहिबजादा दिवस मनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q7. किसे PETA India ने पर्सन ऑफ द ईयर चुना है ?
Ans. आलिया भट
Q8. हाल ही मे ब्रिक्स न्यू विकास बैंक में किस देश को नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं ?
Ans. मिस्र
Q9. किस राज्य ने “तमिल थाई वाज़थु” को राज्य गीत घोषित किया है ?
Ans. तमिलनाडु
Q10. ‘फ्रोजन टार्डिग्रेड’ (Frozen tardigrade) क्या है, जो हाल ही में खबरों में था ?
Ans. सूक्ष्म बहुकोशिकीय जीव
Q11. 58 वर्ष की उम्र में मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार का निधन हो गया है उनका नाम क्या था ?
Ans. कैथापरम विश्वनाथ
Q12. गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती मनाने के लिए केंद्र सरकार ने गठित उच्च स्तरीय समिति का किसे अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. पीएम नरेंद्र मोदी
Q13. पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं ?
Ans. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Q14. हाल ही में खबरों में रहे एडवर्ड ओ विल्सन (Edward O Wilson) कौन थे ?
Ans. जीवविज्ञानी
Q15. दूरसंचार विभाग ने किन मेट्रो शहरों में जल्द ही 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलूरु, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे
Q16. “इंडिया आउट” अभियान किस देश से संबंधित है ?
Ans. मालदीव
Q17. अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने “साइके मिशन” को कब लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. अगस्त 2022
Q18. कोविड-19 से निपटने के लिए ‘Graded Response Action Plan’ (GRAP) किस राज्य द्वारा लागू किया जायेगा ?
Ans. नई दिल्ली
Q19. अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में भारत की आंचल ठाकुर ने कौन-सा मेडल जीता है ?
Ans. ब्रॉन्ज मेडल
Q20. भारत की पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट INS खुकरी को कितने वर्ष के सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया है ?
Ans. 32 वर्ष