Category Archives:  CurrentAffairsHi

22 July 2023 Current Affair In Hindi Questions

Jul 22, 2023   |   22 July 2023 Current Affair In Hindi, July 2023 Current Affair In Hindi, Current Affair In Hindi,

22 July 2023 Current Affair In Hindi Questions:- 


प्रशन 1. हाल ही में कौनसा राज्य वर्ष 2024 में फिल्मफेयर पुरस्कार के ‘69वें संस्करण’ की मेजबानी करेगा?

उत्तर- गुजरात 


प्रशन 2. हाल ही में टाटा ग्रुप ने किस देश में ‘ग्लोबल बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री’ स्थापित करने की घोषणा की है?

उत्तर- यूनाइटेड किंगडम 


प्रशन 3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘न्यूनतम आय की गारंटी’ के लिए विधेयक पेश किया है?

उत्तर- राजस्थान 


प्रशन 4. हाल ही में किस देश में जुलाई के मध्य में रिकॉर्ड ‘52.2 डिग्री सेल्सियस तापमान’ दर्ज किया गया है?

उत्तर- चीन 


प्रशन 5. हाल ही में ‘खाद्य सुरक्षा नियामकों’ के वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश करेगा?

उत्तर- भारत 


प्रशन 6. हाल ही में 20 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया गया?

उत्तर- विश्व शतरंज


प्रशन 7. हाल ही में भारत के विपक्षी दलों की पार्टियों ने वर्ष 2024 के चुनाव के लिए किस नाम से गंठबंधन बनाया है?

उत्तर- INDIA


प्रशन 8. हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग किस राज्य में बनाई जा रही है?

उत्तर- गुजरात


प्रशन 9. हाल ही में खाद्य सुरक्षा नियामकों के वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

उत्तर- भारत


प्रशन 10. हाल ही में किस देश ने भारत को 105 प्राचीन कलाकृतियां सौंपी हैं?

उत्तर- अमेरिका


प्रशन 11. हाल ही में किस कंपनी ने बीमा के लिए दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल लॉन्च किया है?

उत्तर- सिंपलीफाई


प्रशन 12. हाल ही में किस राज्य ने तीन दिवसीय ‘अमृत युवा कलोत्सव’ का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर- श्रीनगर


प्रशन 13. हाल ही में कौन सा राज्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी से पीछे हट गया है?

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य


प्रशन 14. हाल ही में किसने बैटमिंटन में सबसे तेज प्रदर्शन पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर- सात्विक साईराज


प्रशन 15. हाल ही में फ्रांसिसी सरकार द्वारा भारतीय संगीतकार शशांक सुब्रमण्यम और अरुणा साईंराम को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- शेवेलियर अवॉर्ड


प्रशन 16. हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी की मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी?

उत्तर- नई दिल्ली


प्रशन 17. हाल ही में किसको SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चीफ नियुक्त किए गए है?

उत्तर- राजय कुमार सिन्हा


प्रशन 18. हाल ही में किसने ‘यूनाइटेड किंगडम’ में ग्लोबल बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की है?

उत्तर- टाटा ग्रुप


प्रशन 19. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में किसके नाम पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है?

उत्तर- ‘वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे


प्रशन 20. हाल ही में किस चौथी मंत्रियों की बैठक इंदौर में शुरू हुई है। 

उत्तर- G20 रोजगार कार्य समूह


सरकारी नौकरी खोज रहे है तो Download करे App:-

Download Sarkari Naukri - Job Update App
सरकारी नौकरी खोज रहे है तो Google पर Jobssetup.com ही टाइप करे
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles